सब्जी फल मण्डी एक जगह स्थापित करने की मांग

0
149

– सब्जी उत्पादकों व किसानों ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
हनुमानगढ़।
 विभिन्न सब्जी उत्पाद को एवं किसानों ने गुरुवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर सब्जी मंडी व फ्रूट मंडी को एक जगह स्थापित करने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि कोरोना महामारी के कारण हनुमानगढ़ जक्शन स्थित सब्जी मण्डी व फल मण्डी में भीड़ ना हो व कोरोना को रोकने के उददेश्य से सामाजिक दूरी बनाये रखने हेतु उचित कदम उठाते हुए सब्जी मण्डी को अलग कर राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय हनुमानगढ़ जंक्शन के पीछे सब्जी विक्रय करने हेतु चिन्हित किया व फलों की विक्री हेतु पुरानी सब्जी मण्डी को ही रखा गया जो व्यवस्था कुछ समय तो सुचारू रूप से चलती रही परन्तु कुछ समय बाद मण्डी के आढतियों द्वारा अपने उददेश्य की पूर्ति हेतु सब्जी को बाहर से मंगाकर अपने ही दुकानों पर रखा जाने लगा जिससे स्थानिय सब्जी उत्पादक जो कि कन्या विद्यालय के पीछे सब्जी विक्रय हेतु नियमानुसार ले जा रहे थे, को स्थानिय ग्राहक दूकानदार, आढतिया आदि नहीं मिल रहे जिससे स्थानीय सब्जी उत्पादकों को न तो सब्जी के सही दाम मिल रहे हैं व ना ही उनकी सब्जी विक्रय हो रही है जिससे सब्जी उत्पादकों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि इस समस्या का कारण ही सब्जी व फल मण्डी का अलग अलग जगह पर होना है। जिस हेतु स्थानीय आढतियों को बार बार आग्रह किया गया परन्तु वे नहीं माने। गुरुवार को सब्जी उत्पादको एवं किसानों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर उपरोक्त अस्थाई व्यवस्था को बंद कर सब्जी व फलों को एक ही जगह राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय हनुमानगढ़ जंक्शन में विक्रय किये जाने की व्यवस्था की जावे अथवा नवां में बनी सब्जी व फल मण्डी को चलाने हेतु उचित व्यवस्था की जाकर हनुमानगढ़ जंक्शन में पुरानी चल रही सब्जी मण्डी को नवां स्थित सब्जी मण्डी में स्थाई तौर पर स्थानान्तरित करने की मांग की। इस मौके पर गोविंद कुमार, गणपत राम, मनोज शाक्य, हरवंश शाक्य, बबलू शाक्य, चिमनलाल, ओमप्रकाश, रोशन लाल शाक्य, कुमार पाल, निम्म शाक्य, राजकुमार, गोविंद राम, गणपत राम, कृष्ण लाल, विमलेश कुमार, रघुवीर सिंह, सीताराम, भगवान दास ,हरि किशन ,ताराचंद, सुरेंद्र कुमार ,ललित कुमार, रामप्रताप, राजेश, दिनेश सहित अन्य सब्जी उत्पादक एवं किसान मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।