हनुमानगढ़। जयपुर सचिवालय में मुख्य सचिव निरंजन आर्य से मुलाकात कर कांग्रेसी नेता हरदीप सिंह चहल ने हनुमानगढ़ स्पिनिंग मिल मजदूरों को समायोजित करने बाबत व हनुमानगढ़ की प्रतिष्ठित स्पिनिंग मिल को शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन व मजदूरों की एक सूची दी है। हरदीप सिंह चहल ने बताया कि स्पिनफैड में गुलाबपुरा, गंगापुर व हनुमानगढ़ की जनता द्वारा आंदोलन व संघर्ष करने के बाद वसुंधरा सरकार के साथ समझौते के तहत समायोजन का करार हुआ परन्तु आज भी मजदूर फिक्स वेतन 8000 रूपये पर दूरदराज अभियोजन में काम कर रहे हैं। गुलाबपुरा व गंगापुर मिल श्रमिकों को नियमित कर समायोजित कर दिया गया परन्तु हनुमानगढ़ के 135 मजदूर अभी तक वंचित है। विडम्बना यह भी है कि अशोक गहलोत जैसे संवेदनशील मुख्यमंत्री होने के बावजूद लगभग ढाई वर्ष सरकार में अभी तक ना तो मजदूरों का समायोजन हुआ ना ही स्पिनिंग मिल शरू होने में कोई सार्थक प्रयास हुआ। अतः मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी को ज्ञापन में मांग की है कि हनुमानगढ़ की जनता की भावनाओं के तहत इन दोनों मांग पर जल्द से जल्द संज्ञान में लेकर राहत देने का प्रयास करें। हनुमानगढ़ कृषि प्रधान क्षेत्र के कारण स्पिनिंग मिल शुरू हाने से पूरे बीकानेर संभाग के लोगों को मदद मिलेगी।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।