हनुमानगढ़। भारतीय जनता पार्टी नगरमंडल हनुमानगढ़ जंक्शन के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर, जो नगर परिषद प्रशासक का भी प्रभार संभाल रहे हैं, को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से शहर के विभिन्न वार्डों में पुरानी और जर्जर पेयजल पाइपलाइन को बदलने की मांग की गई।
ज्ञापन में मंडल अध्यक्ष प्रकाश तंवर ने बताया गया कि दुर्गा कॉलोनी, मुख्य बाजार और आसपास के वार्ड नंबर 17, 18, 19 और 48 में सिवरेज का कार्य चल रहा है। इन वार्डों में वर्षों पुरानी लोहे की पेयजल पाइपलाइन बिछी हुई है, जो 50 से 70 साल पुरानी हो चुकी है। इन पाइपों में जगह-जगह लीकेज होने के कारण दूषित जल आपूर्ति हो रही है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। साथ ही, लीकेज के कारण बड़ी मात्रा में पानी की बर्बादी भी हो रही है।
बीजेपी नगरमंडल ने अपनी मांग में यह सुझाव दिया कि वर्तमान में सिवरेज कार्य के लिए सड़कों को तोड़ा जा रहा है, ऐसे में इसी कार्य के साथ-साथ पुरानी पेयजल पाइपलाइन को भी बदल दिया जाए। इससे भविष्य में दोबारा सड़कों को तोड़ने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और सरकार पर भी अनावश्यक वित्तीय भार नहीं आएगा।
प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन से आग्रह किया कि शहरवासियों की समस्याओं को देखते हुए शीघ्र ही इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि यदि अभी इस कार्य को नहीं किया गया तो भविष्य में पेयजल समस्या और गंभीर हो सकती है। साथ ही, बार-बार सड़कों को तोड़ने से न केवल आमजन को परेशानी होगी, बल्कि सरकारी धन की भी बर्बादी होगी।
नगरमंडल द्वारा प्रस्तुत इस ज्ञापन पर प्रशासन ने गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया। स्थानीय नागरिकों को उम्मीद है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा और स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
इस मौके पर प्रवीण सिंह परमार, राजन अरोड़ा, केशव पाल,राकेश गोयल, विशम्बर प्रजापत, सागर शर्मा, नवीन बाकोलिया, साजन कक्कड़ आदि मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।