खेतों में सिंचाई के पानी मैं काम आने वाली कोठियों का नवीनीकरण करने की मांग

0
134

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा उपखंड अधिकारी को नवनियुक्त जल उपभोक्ता संगम उमेद सागर सिंचाई परियोजना के वार्ड नंबर दो के अध्यक्ष हनुमान धाकड़ ने पानी की कोठियों का नवीनीकरण धोरो की सफाई करने के के लिए उपखंड अधिकारी के नाम तहसीलदार नारायण लाल जीनगर को ज्ञापन सौंपा। जानकारी के अनुसार नवनियुक्त अध्यक्ष हनुमान धाकड़ ने बताया कि डाबलाकचरा,कादिसहना,ग्राम पंचायत में उमेद सागर बांध सिंचाई परियोजना पानी गुदली की नाड़ी में होते होते हुए काश्तकारों के खेतों में सिंचाई के लिए पानी जाता है इन कोठियों में तीन कोठियां टूटी हुई है वह एक धोरा अलग से है इसको मरम्मत की आवश्यकता है नालियों को राज्य सरकार ने पंचायत को रखरखाव के लिए अधीन कर रखा है लेकिन सभी हीरागर नाड़ी, बैराघर नाडी, नया तालाब नाड़ी, गुदली की नाड़ी, सुरली की नाड़ी आदि ओर कोठियां टूटी हुई है। जिन्हें मरमत की आवश्यकता है और नवीनीकरण कराने की आवश्यकता है ताकि काश्तकारों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े यह कार्य मनरेगा द्वारा धोरो की साफ-सफाई और बंद धोरा को वापिस खोलने के लिए आदेशित करने का आग्रह किया। इस मौके पर कैलाश धाकड़ ,सुनील दत्त पॉन्ड्रिक,पवन सुखवाल, राकेश पांचाल, पहलाद कुमावत, हरकचंद शर्मा, मुकेश लुहार, सांवर लाल खारोल आदि दर्जनों काश्तकार मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।