Home भारत विकलांग सफाई कर्मचारियों की भर्ती पर लगी रोक को हटाने की मांग

विकलांग सफाई कर्मचारियों की भर्ती पर लगी रोक को हटाने की मांग

0
188
हनुमानगढ़। विकलांग संघर्ष समिति हनुमानगढ़ के सदस्यों ने गुरुवार को जंक्शन जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम जिला अध्यक्ष राजकुमार शर्मा के नेतृत्व में विकलांगो की विभिन्न मांगों के निस्तारण एवं विकलांग सफाई कर्मचारियों की भर्ती पर लगी रोक को हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा सफाई कर्मचारियों की भर्ती करने की घोषणा की गई थी परंतु वर्तमान में उस पर रोक लगा दी गई है इसी के साथ बेरोजगार मुख्यमंत्री स्वरोजगार ऋण लेने के लिए 2 सरकारी गवाहों की बाध्यता होने के कारण कागजी कार्रवाई के लिए विकलांग दर बदर भटक रहे हैं। सरकारी गवाह न मिलने के कारण विकलांगों की कागजी प्रक्रिया अर्धझूल में लटक रही है। विकलांगों को मात्र केवल विकलांग पेंशन योजना का लाभ ही मिल रहा है।
मुख्यमंत्री द्वारा राहत कैंप चलाने के बावजूद भी विकलांगों की समस्या का कोई निराकरण नहीं हो रहा इसी के साथ रेलवे रियायत प्रमाण पत्र के लिए विकलांग भटक रहे हैं और मुख्यमंत्री स्कूटी वितरण होने के बाद भी विकलांग लाइसेंस की प्रक्रिया पूर्ण नहीं कर पा रहे, जिस कारण मुख्यमंत्री द्वारा दी गई स्कूटी का भी विकलांग लाभ नहीं ले पा रहे। विकलांग संघर्ष समिति के सदस्यों ने जिलाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, हेमंत संगरिया, प्रदीप कुमार, बिरमाराम गोलूवाला, जसपाल पीलीबंगा, छिदर कौर व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।