भारतमाला में बकाया अवार्ड जारी करने की मांग, सौपा ज्ञापन

0
145

हनुमानगढ़। भारतमाता संघर्ष समिति हनुमानगढ़ ने सोमवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर भारतमाला में बकाया अवार्ड जारी करने व रास्तों व सिंचाई की समुचित व्यवस्था करवाने बाबत् अध्यक्ष दलीप छिम्पा व प्रवक्ता सुरेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में काश्तकारों ने बताया कि भारतमाला एन.एच. 754 के में बार बार अवगत करवाने के बावजूद शेष रहा सरंचना व भूमि अवाप्ति का अवार्ड जारी नहीं किया जा रहा है तथा बहुत से किरसानों को रास्तो व सिंचाई की समस्या का हल नहीं किया जा रहा है। मुख्य समस्याओं में सरंचनाओ य बाद में अवाप्त की गई भूमि का अवार्ड जारी कर किसानों को भुगतान किया जाएं, सभी तहसीलों का बहुत से किसानों की भूमि दो भागों में बंटने के कारण रास्तों की समस्या आ रही है.

अतः सभी किसानों को रोड़ के दूसरी तरफ रास्ता दिलाया जाए, सिंचाई खालो की सम्पूर्ण व्यवस्था करवाई जाए, साइड में बनाई जा रही दीवार में किसान के आने-जाने का रास्ता छोड़ा जाए। संघर्ष समिति प्रवक्ता सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि संघर्ष समिति ने जिला कलक्टर को ज्ञापन तो दिया परन्तु जिला कलक्टर द्वारा किसानों की समस्याओं को गंभीरता में नही लिया जा रहा है जिसका रोष व्याप्त है। उन्होने चेतावनी दी है कि भारतमाला में बकाया अवार्ड जारी करने व रास्तों व सिंचाई की समुचित व्यवस्था अगर नही की गई तो किसान आन्दोलन करने को मजबूर होगे। इस मौके पर दलीप छिम्पा, सुरेन्द्र शर्मा, बीरबल दास, पालाराम, जगदीश चंद्र, भंवरलाल व अन्य काश्तकार मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।