एफआईआर दर्ज करवाकर दोषियों पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग

68

हनुमानगढ़। टाउन निवासी चन्दा देवी ने टाउन थाना में दोषियों के विरूद्ध धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज करवाकर दोषियों पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। चन्दा देवी ने बताया कि मुझे एक आवासीय भूखण्ड खरीदना था, जिसके लिए श्याम प्रोपर्टी डीलर के विजय सिंह ने दूसरे दलाल धर्मपाल जाति ब्राह्मण को चन्दा देवी व उसके पिता देवीलाल से मिलवाया। उक्त दलाल धर्मपाल ने वीना गोयल पत्नी मनोज गोयल टाउन मेडिसर मार्केट निवासी से मिलवाया, और उनके भूखण्ड संख्या 11 साईज 40 गुणा 60 जगह 16 एचएमएच जन्टा सिंह बाड़ी टाउन का उत्तरी पूर्वी कॉर्नर का हिस्सा साईज 40 गुणा 30 फुट गली आम की 30 जगह छोड़ते हुए बिकाउ होना बताया तथा किसी तरह विवाद व कर्मी नही होना बताया गया।

उक्त दलाल धर्मपाल व वीना गोयल और उसके पति मनोज गोयल ने कथनी व वचनों पर विश्वास करके उक्त हिस्सा वीना गोयल से खरीद करना तय किया, जिसका बेयनामा चन्दा देवी पत्नी राजकुमार के नाम 3 लाख 50 हजार रूपये 22 मई 2025 को वीना गोयल से निष्पादित एवं पंजीबद्ध करवा लिया। चन्दा देवी के पक्ष में उक्त बेयनामा होने के पश्चात उक्त भूखण्ड 11 का शेष हिस्सा मौका पर 40 गुणा 23 फुट शेष रहा। चन्दा देवी आरोप लगाया कि उक्त दलाल धर्मपाल व वीना गोयल के मन में लालच आ गया तथा उन्होने चन्दा देवी को नुकसान कारित करने व स्वयं को अनुचित फायदा पहुचाने के उद्देश्य से बेईमानी पूर्वक उक्त भूखण्ड संख्या 11 के शेष मौका का मौजूदा हिस्सा 40 गुणा 23 की बजाय 40 गुणा 30 मौके पर होना ब्या करते हुए उक्त दलाल धर्मपाल के भाई व उसकी पत्नी विमला देवी से साज करके उसके पक्ष में 05 जुलाई 2024 को निष्पादित व पंजीबद्ध करवा दिया।

उक्त दलाल धर्मपाल, वीना गोयल, मनोज गोयल, विमला देवी व उसके पति शंकर लाल को उक्त तथ्य की बखूबी जानकारी रही थी। चन्दा देवी ने आरोप लगाया है कि दलाल धर्मपाल, वीना गोयल, मनोज गोयल, विमला देवी व उसके पति शंकरलाल उक्त फर्जी गलत व विधि विरू बैयनामा को आधार बनाकर चन्दा देवी व उसके पति को उत्तरी दिशा में स्थिति मंजूरशुदा गली आम की और बढ़कर अपना हिस्सा भूखण्ड पूरा करने हेतु परेशान किया जा रहा है, तथा गली आम की स्वीकृतशुदा 30 फुट जगह को छोड़कर निर्माण करने में बाधाकारित अनावश्यक विवाद उत्पन्न किया जा रहा है। चन्दा देवी टाउन थना में एफआईआर दर्ज करवाकर मनोज गोयल, धर्मपाल, शंकरलाल, विमला देवी के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करते हुए जुर्म धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है और कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।