जान से मारने की धमकिया देने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग

0
164
पीड़ितों के साथ ग्रामीणों ने एडिशनल एसपी को सौंपा ज्ञापन
हनुमानगढ़।जान से मारने की धमकी देने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग को लेकर गुरुवार ग्राम पंचायत फतेहपुर के ग्रामीणों ने एडिशनल एसपी को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया गया है कि 19 जुलाई की शाम प्रशाद लेने गए गुरप्रीत सिंह के साथ जस्सी सिंह, रोहित के अलावा 8 से 10 लड़को ने बिना किसी वजह मारपीट की आस पास खड़े मंगल सिंह आदि ने बीच बचाव कर गुरप्रीत को छुड़वाया।20 जुलाई की सुबह पंचायत में दोनों पक्षो का राजीनामा करवा दिया गया।शाम करीब पांच बजे रोहित के पिता तरसेम सिंह द्वारा मंगल सिंह की टांगे तोड़ने की धमकी देने पर मंगल सिंह के परिजन तरसेम के घर गए जहाँ पर तरसेम सिंह के परिवार व गुरदेव सिंह,निरवेल सिंह,विश्व,रोहित आदि द्वारा मारपीट की गई ओर अब आरोपी जांच से मारने की धमकियां दी रहे है।आरोपियों द्वारा पूर्व में भी इसी तरह की घटनाओं को अंजाम देकर एससी एसटी के मुकदमे कर राजीनामे के नाम पर रुपयों की वसूली की जाती रही है।ज्ञापन में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करते हुए न्याय दिलवाने की मांग की गई है।इस दौरान सुभाषचंद्र,सरपंच मुख्तयार सिंह,सुखपाल सिंह,बलविंदर सिंह, बूटा सिंह,मनजीत कौर,मंगल सिंह, जशनप्रीत आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं