शादी समारोह में पाबंदियां कम करने की मांग

0
192

मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

संवाददाता भीलवाड़ा। कोरोना को लेकर सरकार द्वारा शादी व अन्य कार्यक्रमों में व्यक्तियों की संख्या 50 करते हुए कई पाबंदिया लगाने को लेकर संगीत कलाकार एवं साऊंड श्रमिक यूनियन के लोगों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी शिल्पा सिंह को ज्ञापन सौंपकर विवाह व अन्य कार्यक्रमों में लगाई गई पाबंदियों को कम करने तथा समारोह में लोगों की संख्या बढ़ाने की मांग की।
ज्ञापन देते हुए यूनियन अध्यक्ष सत्यव्रत वैष्णव ने बताया कि शादियों में 50से ज्यादा लोगों को शामिल होने की अनुमति नही दी जा रही है। जबक िछोटे से समारोह में डीजे, साऊंड, टेंट, फ्लावर डेकोरेशन, केटर्स, हलवाई, स्टाल, फोटोंग्राफर आदि की संख्या ही 50 करीब हो जाती है। पाबंदियों के कारण आयोजकों ने हमारे व्यवसाय की बुकिंगे निरस्त कर दी। हालात यह हो गये है कि सभी कामघारों का रोजगार बंद हा रहा है और आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। अत: सरकार इन कार्यक्रमों में 500 लोगों को शामिल होने की छुट दिलाते हुए कार्यक्रमों पर लगाई गई पाबंदियों को कम करने की मांग की। इस मौेक पर यूनियन उपाध्यक्ष सोहन कहार, शिवराज कोली, भैरूलाल सौलंकी, शंकरलाल, सुनिल माहेश्वरी, लादूलाल कहार, मुकेश शर्मा, भोजराज धाबाई, मनोज कोली आदि उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।