निष्पक्ष करवाई करते हुए दोषियों को सजा दिलवाने की मांग

0
171

हनुमानगढ़ । बहुजन समाज पार्टी ने जिला पुलिस अधीक्षक को एफआईआर 82/2023 सदर थाना व एफआईआर 40/2023में निष्पक्ष करवाई करते हुए दोषियों को सजा दिलवाने की मांग को लेकर जिलाध्यक्ष महावीर सहजीपुरा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि 14 मार्च को सदर थाना में 82/223 में दोषियों को 452, 382, 323, 341, 143 की करवाई करने की मांग की। उन्होंने बताया कि दोषियों को गिरफ्तार नही करने की कारण दोषी गुट बनाकर सरेआम धमकी देते है व रास्ता रोककर मारपीट करने का प्रयास करते है जिस कारण उन्हें गिरफ्तार कर अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास की स्थिति कायम करें। इसी के साथ 40/2023 में आईपीसी व एससी/एसटी तलवाड़ा में तफ्तीश किसी निष्पक्ष अधिकारी को देने की मांग की। बहुजन समाज पार्टी ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उक्त दोनों मामलों में निष्पक्ष कार्रवाई नहीं हुई तो बहुजन समाज पार्टी आंदोलन उग्र करने को मजबूर होगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष महावीर सहजीपुरा, विधानसभा अध्यक्ष लालचंद लखोटिया , संदीप पटीर, सीताराम सिंहमार, एडवोकेट दलीप बसेर, अमर बोध, वीर सिंह सतीपुरा सुरेंद्र परिहार महेंद्र गोपालराम कुंता अजय कुमार राजेश कुमार कुलदीप सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।