कृषि कनैक्शन करवाने के संबंध में ज्ञापन देकर किसानों को राहत दिलवाने की मांग

0
65

हनुमानगढ़। गांव हरीपुरा के ग्रामीणों ने सासंद कुलदीप इन्दौरा को कृषि कनैक्शन करवाने के संबंध में ज्ञापन देकर किसानों को राहत दिलवाने की मांग को लेकर कुलविन्द्र सिंह हरीपुरा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में गांव हरीपुरा के काश्तकार सुरजीत सिंह ने बताया कि हनुमानगढ़ विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों के सुपर स्पेशल कृषि कनेक्शन रोक दिये गये है, जबकि पूरे राजस्थान में सुपर कनेक्शन हो रहे हैं लेकिन हनुमानगढ़ जिले के एसई ने सुपर स्पैशल कनैक्शन पर रोक लगा दी गई है। अब नरमे की बिजाई का भी समय नहीं रहा और ना ही कोई और फसल बीज सकते हैं केवल चावल की ही बिजाई का समय है लेकिन अब भी किसानों के कनेक्शन न होने की वजह से बजाई नहीं हो पा रही। ग्रामीणों ने सासंद कुलदीप इन्दौरा को ज्ञापन देकर किसानों को कृषि हेतु सुपर स्पैशल कनेक्शन दिलवाने की मांग की है, जिससे कि किसान चावल की बिजाई कर सके और किसानों को राहत मिल सके। इस मौके पर सरवन सिंह, कुलविन्द्र सिंह हरीपुरा, सुरजीत लम्बडदार सहित भारी संख्या में काश्तकार मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।