कोरोना संकटकाल में जरूरतमंदों को राहत सामग्री उपलब्ध करवाने की मांग

0
183
भीम आर्मी एकता मिशन ने सौंपा कलक्टर को ज्ञापन
हनुमानगढ़।कोरोना संकट के कारण जरूरतमंद गरीब परिवारों को राहत सामग्री पहुंचाने की मांग को लेकर सोमवार भीम आर्मी भारत एकता मिशन के सदस्यो ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंप।प्रतिनिधि मंडल में शामिल संगठन के जिला अध्यक्ष कुलदीप अम्बेडकर ने बताया कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा लोक डाउन लगाया गया है लोक डाउन में ढोली समाज व अन्य गरीब बस्तियों के लोग जो घूम फिरकर अपना व अपने परिवारजनों का पालन पोषण करते है के समक्ष भूखों मरने की नोबत आ गयी है क्योंकि कोविड-19 के कारण इन लोगो के रोजगार छिन गये है जिसके चलते इन लोगो को बेरोजगारी व भुखमरी का सामना करना पड़ रहा है ।कुलदीप अम्बेडकर ने बताया कि हालांकि संगठन द्वारा  जन सहयोग से इन लोगो की बस्तियों तक राशन आदि का वितरण किया जा रहा है जो कि प्रयाप्त नहीं है इसलिए हम जिला प्रशाशन से मांग करते है कि इन लोगों की बस्तियों तक तब तक राज्य सरकार द्वारा राहत साम्रगी पहुंचाई जाऐ जब तक उक्त लोगो के काम धंधे शुरू न हो जाये यदि उक्त कार्य मे प्रशासन को वॉलंटियर की आवश्यकता है तो संगठन है तो संगठन सदस्य  अपनी सेवा देने के लिए तत्पर है।इस दौरान कुलदीप अम्बेडकर,सतपाल जोगपाल,कुलदीप भाटिया,एडवोकेट कुलदीप सिंह औलख, लालचंद धोलिपाल, राजेन्द्र घोटिया आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।