शुद्ध पेयजल पानी उपलब्ध करवाने की मांग, ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन

0
167

हनुमानगढ़। गांव आदर्शनगर 20 एनडीआर के ग्रामीणों ने गुरूवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर पेयजल शुद्ध पानी फिल्टर द्वारा देने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि गांव आदर्शनगर ;20 एनडीआरद्ध में ग्रामीणों को फिल्टर युक्त शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है। गांववासियों का कहना है कि फिल्टर लगने के बावजूद भी शुद्ध पेयजल की सप्लाई का पानी नहीं मिल पा रहा है। सीधा गंदा पानी सप्लाई हो रहा है जो कि पीने योग्य नहीं है। गंदे पानी की सप्लाई से बीमारियों के फैलने की आंशका बनी हुई है। गांववासियों को गंदा पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है।  इस बाबत गांव आदर्शनगर ;20 एनडीआरद्ध के गांववासियों ने विभाग के अधिकारियों को भी कई बार अवगत करवाया हुआ है लेकिन कोई अधिकारी व कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे हैं और अनदेखी कर रहे है। फिल्टर लगने के बावजूद भी उसे चालू नहीं किया जा रहा है। इससे ग्राामीणों में काफी रोष व्याप्त है।

विभाग द्वारा पानी के लिए लगे फिल्टर को चालू नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि दिनांक 31 मई 2022 को भी पानी की टंकी के ऊपर अवैध निर्माण को रोकने के लिए भी आपको अवगत करवाया गया था तथा शुद्ध पानी की सप्लाई करने के लिए भी कहा गया था। लेकिन निर्माण कार्य तो जारी है लेकिन फिल्टर चालू नहीं होने के कारण गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा है। ग्रामीणों ने गंदे पानी सप्लाई की विडियो क्लिप भी जिला कलक्टर को दिखाकर वास्तुस्थिति से अवगत करवाया गया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही गांववासियों को शुद्ध पानी नही मिलता है तो मजबूरन गांव के नागरिक आंदोलन करेंगे और धरना प्रदर्शन करेंगे। इसकी समस्त जुम्मेवारी प्रशासन की होगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।