शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने की मांग, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

0
103

हनुमानगढ़। टिब्बी तहसील की ग्राम पंचायत बशीर में जलदाय विभाग द्वारा लगाये गए आर ओ सिस्टम को चालू करवाने की मांग को लेकर श्री कृष्ण गोशाला सेवा समिति के बैनर तले ग्रामवासियो ने बुधवार जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।प्रतिनिधि मंडल में शामिल गोशाला समिति अध्यक्ष सहदेव खद्दा ने बताया कि ग्राम पंचायत में वाटर वर्क्स बना हुआ है जिसमें जलदाय विभाग द्वारा काफी लागत से पानी साफ करने के लिये आरो सिस्टम लगाया गया था,वर्तमान में आरो सिस्टम बन्द पड़ा होने के कारण गांव में पीने के लिये बिना साफ  किया गया गन्दा पानी सप्लाई किया जा रहा है जिससे काफी लोग बीमार हो रहे । समिति अध्यक्ष सहदेव खद्दा ने बताया कि इस सम्बंध में कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को सूचित किया जा चुका है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।गन्दे पानी के चलते गांव में बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई।ज्ञापन में जलदाय विभाग के अधिकारीयों को आदेशीत कर जल्द आरो सिस्टम चालू करवाये जाने की मांग की गई है जिससे कि ग्रामवासीयो को पशुद्ध व साफ पेयजल उपलब्ध हो सके जावे ताकि गांव वासियो को शुद्ध पेयजल मिल सके। प्रतिनिधि मंडल मे राजपाल ज्याणी,इंद्राज मेघवाल,रमेश, भूपेंद्र, राजपाल खद्दा, दलवीर आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।