मोघा संशोधन की कार्यवाही हेतु पुलिस बल उपलब्ध करवाने की मांग, काश्तकारों ने सौंपा ज्ञापन

0
114

हनुमानगढ़। पीबीएन नहर के टेल क्षेत्र के प्रभावित काशतकारों ने शुक्रवार को जिला कलक्टर को मोघा संशोधन की कार्यवाही हेतु जल संसाधन विभाग को पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध करवाने के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि  पीलीबंगा वितरिका ( पीबीएन) नहर के मोघे, जो पूर्व में स्वीकृत से बड़े साइज तथा स्वीकृत लेवल से नीचे लेवल पर स्थापित होने के कारण स्वीकृत सिंचाई पानी से 11 प्रतिशत से 149प्रतिशत तक अधिक डिस्चार्ज ले रहे है तथा राज्य सरकार द्वारा पीबीएन नहर के मोघों से सम्बन्धित प्रस्ताव प्रपत्र / पी. फार्म आदेश दिनांक 17.11.2022 तथा सरदारगढ़ माइनर (एसजीएम) नहर के मोघों के सम्बन्धित पी. फार्म दिनांक 13.12.2022 द्वारा स्वीकृत किए जा चुके हैं। इन मोघो को स्वीकृति अनुसार संशोधित किया जाना प्रस्तावित है जिसके लिए टेण्डर आदि की समस्त प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। स्वीकृत से अधिक पानी आहरित कर रहे मोघों के कास्तकारों द्वारा मोघा संशोधन की कार्यवाही का विरोध किये जाने की आशंका है जिसके कारण मोघा संशोधन की कार्यवाही बाधित हो सकती है।

मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने हेतु पर्याप्त पुलिस बल की आवश्यकता रहेगी। काश्तकारों ने इन नहरों की टेल क्षेत्र के प्रभावित काश्तकार है तथा मोघा संशोधन की कार्यवाही करवाने हेतु पिछले तीन वर्षों से अधिक समय से प्रयासरत हैं। मोघा संशोधन की कार्यवाही निर्विधन पूर्ण करवाने तथा मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने हेतु जल संसाधन विभाग, हनुमानगढ़ को पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध करवाने की मांग की है। इस मौके पर मनीराम, सुखमन्दर सिंह, मनदीप सिंह, जसपिन्द्र सिंह, असलम खां, गुरमीत सिंह, जसवीर सिंह, युनस अली, आतराम व अन्य काश्तकार मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।