हनुमानगढ़। निकट गांव मक्कासर के काश्तकारों ने शनिवार को हनुमानगढ़ पहुचे प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला को भाखड़ा नहर में सिंचाई पानी पूरा उपलब्ध करवाने, हनुमानगढ़ जंक्शन में पीडब्ल्यूडी द्वारा चंद दिनों पहले बनी सड़क की जर्जर हालत के संबंध में जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि शेयर के अनुसार 1200 क्यूसेक भाखड़ा नहरों के अंदर सिंचाई पानी दिया जाना था। परन्तु वर्तमान समय में 1000 क्यूसेक पानी ही सिंचाई के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है। जिसके कारण किसानों के सामने ग्वार, नरमा की बिजाई करने की समस्या उत्पन्न हो गई है, इंदिरा गांधी नहर परियोजना की रिलाईनिंग में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया गया है। मात्र थोड़ा सा पानी क्यूसेक छोड़ने के बावजूद भी नहर एक स्थान से धंस चुकी है। किसानों की यह मांग है कि इस नहर में रिलाईनिंग में हुए भ्रष्ट्राचार की जांच करवाने हनुमानगढ़ जंक्शन के राजीव चैक से लेकर खुंजा बाईपास तक सड़क का निर्माण 2 करोड़ 90 लाख रूपये में करवाया गया है। परन्तु इस सड़क में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया गया है जिसके कारण सड़क बनाने के मात्र 10 दिन के भीतर ही कई स्थानों पर सड़क हालत क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इस प्रकरण की भी जांच करवाकर पीडब्ल्यू अधिकारियों व संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करवाई करवाने, खुंजा औद्योगिक क्षेत्र हनुमानगढ़ जंक्शन में चल रही फैक्ट्रीयों के बिना शोधन किये कैमिकल युक्त पानी खुले में छोड़ा जा रहा है। साथ ही एक हड्डी फैक्ट्री इसी क्षेत्र में चल रही है जो कि प्रदूषण फैला रही है। जिससे इस क्षेत्र के लोगों का सांस लेना भी दूभर हो चुका है। काश्तकारों ने उक्त समस्याओं के निवारण की मांग की है। इस मौके पर जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर, गुरलाल सिद्धू, गुरलाल मान, राकेश चुघ, भोला नेहरा, सत्यनारायण पंडित, राय सिंह, कृष्ण मुनीम, कुलदीप सहारण, एमपी स्याग व अन्य काश्तकार मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।