नरमें व धान की फसल में हुए खराबे का मुआवजा तुरन्त प्रभाव से किसानों को दिलवाने की मांग

0
107

हनुमानगढ़। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक के नेतृत्व में जिला कलैक्ट्रैट पर जोरदार प्रदर्शन कर हनुमानगढ़ जिले में नरमें व धान की फसल में हुए खराबे का मुआवजा तुरन्त प्रभाव से किसानों को दिलवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पारीक ने जिला कलक्टर को बताया कि नरमें की फसल में गुलाबी सुंडी के प्रकोप के कारण और धान की फसल में पत्ता लपेट बीमारी के कारण फसल के चौपट होने से किसान के सामने जीवन यापन का संकट उत्पन्न हो गया है। राजस्थान की निकम्मी और कुसाशन की सरकार जो केवल अपने व्यक्तिगत लड़ाई झगड़ों में उलझी हुई है, उसे किसानों की पीड़ा से किसी भी तरह का सरोकार नही है। इतना समय बीत जाने के बाद भी सरकार ने किसानों की फसल खराबे का सर्वे और गिरदावरी अभी तक नहीं करवाई है। जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता काशीराम गोदारा, पूर्व विधायक कृष्ण कड़वा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने किसानों की फसल के खराबे का सर्वे करवाकर गिरदावरी करवाने के लिए ज्ञापन सोपा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।