हनुमानगढ़। पीलीबंगा तहसील के गांव कालीबंगा के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर ग्राम पंचायत कालीबंगा में निर्माणाधीन वाटर वर्क्स का कार्य सुचारू करवाने एवं वाटर वर्क्स की भूमि को राजस्व रिकॉर्ड में वाटर वर्क्स के नाम से दर्ज करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। ब्लॉक अध्यक्ष संतोष नायक एवं वार्ड पंच शंकरलाल ने बताया कि ग्राम पंचायत कालीबंगा में वाटर वर्क्स निर्माणाधीन है जिसमें कुछ ग्राम के असामाजिक तत्वों द्वारा संबंधित विभाग को भ्रमित कर वाटर वर्क्स का निर्माण कार्य में बाधा पहुंचाते है और अत्यधिक दबाव बनाकर कार्य को रुकवा देते है। ग्राम पंचायत कालीबंगा के ग्रामीणों का कहना है कि असामाजिक तत्वों का एक ही मकसद है कि उक्त ग्राम पंचायत में बन रहे वाटर वर्क्स का निर्माण मिली भगती के कारण उसको रुकवा दे। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में एक और समर्सीबल पम्प लगा हुआ है। लेकिन इसका पानी खारा होने के कारण वहां से ग्रामीण इस पेयजल का उपयोग नहीं करते हैं। और गांव के कुछ असामाजिक तत्व गांव में निर्माणाधीन वाटर वर्क्स के कार्य को रुकवाने के उद्देश्य से अलग-अलग बाधाएं लगा रहे हैं। इससे आए दिन ग्रामीण परेशान रहते हैं। यहां गरीब परिवार भी दूसरे वाटर वर्क्स से खारा पानी पीने को मजबूर होते हैं। अगर वाटरवर्क्स का कार्य अधूरा व गलत हुआ है तो इसकी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए और गांव में वाटर वर्क्स का निर्माण कर आमजन को राहत प्रदान की जाए। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त ग्राम पंचायत ने वाटर वर्क्स का निर्माण होने से ग्राम पंचायत व आस-पास की सैकड़ो ढाणियों को शुद्ध पेयजल मिलेगा इसलिए ग्राम पंचायत कालीबंगा में निर्माणाधीन वाटर वर्क्स का कार्य सुचारू रूप से शुरू करवाकर पूर्ण करवाया जाए करवाने व साथ ही वाटर वर्क्स की भूमि वाटर वर्क्स के नाम राजस्व रिकार्ड में दर्ज कर रास्ता भी स्वीकृत किया जावे। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष संतोष नायक, वार्ड पंच जसविंदर कौर ,वार्ड पंच दलीप सिंह ,वार्ड पंच करमजीत कौर ,वार्ड पंच शंकरलाल ,बलवंत सिंह ,राजकुमार कड़वा, बूटा सिंह, सुनील, ओम ,गोपी ,सुखा ,रणजीत शेरा राम, पृथ्वीराज ,इंद्राज, मुखराम, सोहनलाल ,जगदीश, रामचंद्र सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।