जोहड़ से श्मशान घाट तक पाइप लाइन बिछाने के लिए बजट उपलब्ध करवाने की मांग

0
303
ग्राम पंचायत खिलेरिबास के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
हनुमानगढ़।बरसाती पानी की निकासी की उचित व्यवस्था करवाने की मांग को लेकर मंगलवार ग्राम पंचायत फतेहगढ़ खिलेरीबास के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर व मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।प्रतिनिधि मंडल में शामिल सरपंच महेंद्र सिंह खिलेरी ने बताया कि गांव फतेहगढ़ खिलेरीबास में बरसाती पानी की निकासी की उचित व्यवस्था करवाने की  कोई व्यवस्था नहीं है ओर बरसात आने पर हर वर्ष गांव में स्थित आवासीय, सरकारी बिल्डिंगों, हॉस्पिटल, पटवार घर,पंचायत घर,आंगन बाड़ी,बैंक भवन आदि को नुकसान होता है।महेंद्र खिलेरी ने बताया कि जोहड़ से शमशान भूमि तक लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी है ओर ग्राम पंचायत के पास 14 बीघा अनकमांड भूमि है यदि पानी निकासी के लिए जोहड़ से शमशान भूमि तक पाइप लाइन की व्यवस्था की जाती है तो ग्राम पंचायत के  बरसाती पानी की उचित व्यवस्था होने के साथ साथ 14 बीघा भूमि में गौशाला के लिए स्थाई हरा चारा की भी व्यवस्था हो सकती है। ज्ञापन में बरसाती पानी की निकासी के साथ साथ गोवंश के लिये हरे चारे की स्थायी व्यवस्था के लिए जोहड़ से शमशान भूमि तक पाइप लाइन बिछाने के लिए बजट दिलवाने की मांग की गई है।प्रतिनिधि मंडल में सरपंच महेंद्र खिलेरी,नरेंद्र खिलेरी, सुरेंद्र खिलेरी,महावीर खिलेरी,आसाराम स्वामी आदि ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं