हनुमानगढ़। विभिन्न क्षेत्रों के काश्तकारों ने मुख्य अभियंता जल संसाधन उत्तर को बी.के. 30 के चुनाव से पूर्व सम्बन्धित गलत/भ्रमित/गोलमोल मत सूची/वोटर लिस्ट बनाई को पुनः बनवाई जाने उपरान्त ही चुनाव करवाये जाने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि बी. के. 30 क्षेत्र के हाजा चकों में चुनाव प्रक्रिया को लेकर विभाग द्वारा मतसूची तैयार करवाई गई है जो कि सरासर गलत है। उक्त मतसूची को अन्तिम रूप देने से पूर्व सम्बन्ध में आपेक्ष सम्बन्धित कोई सूचना इत्यादि कृषकों को नहीं दी गई। सम्बन्धित मत सूची विभाग से प्राप्त करने पर मालूमात हुआ कि उक्त सूची सरासर गलत तरीके से गोलमोल/भ्रमित व गलत नामों से बनाई गई है। चक 30 एलएलडब्ल्यू स्थित प.नं. 46/236 अन्तिम पत्थर है बावजूद उक्त चक में प.नं. 111/ 315 को दर्शाया जाकर गलत वोट बनाये गये हैं। क्रम संख्या 120 से 137 तक एवं कुछ मृत महिलाओं व पुरूष के भी वोट बनाये गये हैं जिनका कोई अस्तित्व नहीं है। चक 29 एलएलडब्ल्यू/बी स्थित प.नं 44/228 स्थित भूमि को मालिक के द्वारा विक्रय की जाने उपरान्त भी उक्त भूमि पर विक्रेता व क्रेता दोनों के वोट बनाये गये हैं एवं क्रम संख्या 101 पर मृत महिला सरस्वती पत्नी रामनारायण का वोट बनाया गया है जिसका कोई अस्तित्व नहीं है। प.नं. 102/283 जो विभागीय रिकॉर्ड अनुसार बारानी मुरव्या भूमि है बावजूद इस मुरव्वा भूमि पर रूपराम पुत्र भगवानाराम एवं सीमा पत्नी रूपराम के नाम से वोट बनाये गये हैं जो निराधार हैं एवं गांव पक्का सहारणा, जण्डावाली, हिरणवाली स्थित भूमि मुरब्बा प.नं. को गलत तरीके से चक 30 एलएलडब्ल्यू में दर्शाया जाकर सम्बन्धित रकबा के वोट बनाये गये हैं जो गलत है। चक 32 एलएलडब्ल्यू में करीबन 100 से 150 वोट गायब हैं गत चुनाव दौरान हाजा चक के 314 वोट बनाये गये थे जबकि वर्तमान प्रस्तावित चुनाव दौरान पुरूष के साथ-साथ महिलाओं के भी वोट बनाये गये हैं अनुसार वर्तमान वोट लगभग 500 से उपर होने चाहिए जबकि मात्र इस सूची में 272 वोट ही बनाये गये हैं अनुसार सूची सरासर गलत है। 111/315 पत्थर स्थित भूमि पर पुरुष व महिलाओं के वोट बनाये गये हैं जबकि उक्त मुरब्बा भूमि चक 30 एलएलडब्ल्यू के क्षेत्राधिकार में नहीं है। समस्त काश्तकारों ने मुख्य अभियंता को ज्ञापन के साथ साथ खुलासात्मक तथ्यों पेशकर मांग की है कि बी. के. 30 के प्रस्तावित चुनाव की अन्तिम तिथि घोषित करने से पूर्व सम्बन्धित क्षेत्राधिकार की ग़लत तरीके से बनाई गई मत सूची की जांच करवाई जाकर पुनः नये सिरे से मत सूची तैयार करवाई जाने उपरान्त ही बी. के. 30 के चुनाव तिथि घोषित की जाने के आदेश दिये जाये। इस मौके पर भाजपा युवा नेता अमित सहू, काश्तकार संदीप गोदारा, सुरेन्द्र गोदारा, सुखदेव, विक्रम, नरेश कुमार, सुनील कुमार, दीपक खाती, विनोद झुरिया, नेमराज, जोत राम गोदारा सहित अन्य काश्तकार मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।