सिद्धमुख प्रणाली के रेगूलेशन मिटिंग को स्थगित करने की मांग

0
62

हनुमानगढ़। सिद्धमुख प्रणाली के काश्तकारों ने मंगलवार को जिला कलक्टर को पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया के नेतृत्व में ज्ञापन देकर सिद्धमुख प्रणाली के रेगूलेशन मिटिंग को स्थगित करने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि जिला कलक्टर के आदेशानुसार दिनांक 12.09.2024 को सिद्ध मुख नहर प्रणाली के रेगुलेशन निर्धारण के लिए मिटिंग का आयोजन किया गया है। सिद्धमुख सिंचाई प्रणाली के रेगुलेशन के सम्बन्ध में राजस्थान उच्च न्यायालय में मामला विचाराधीन है तथा माननीय न्यायालय द्वारा रेगुलेशन के सम्बन्ध में स्थगन आदेश दे रखा है जब तक न्यायालय द्वारा कोई फैसला नही आ जाता है तब तक वर्तमान रेगुलेशन के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की जा सकती।

अगर ऐसा होता है तो कोर्ट अवहेलना मानी जायेगी तथा कार्यवाही पर कोर्ट ऑफ कंडक्ट लागू होता है। काश्तकारों ने पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया के नेतृत्व में ज्ञापन देकर जिला कलक्टर से मांग की है कि स्टे संबंधी कार्यवाही के अनुसार सिद्धमुख नहर प्रणाली को 12.09.2024 की मिटिंग को स्थगित की जाये, जिससे काश्तकारों का भला हो सके। काश्तकारों ने चेतावनी दी है कि अगर अब भी प्रशासन काश्तकारों की आवाज को दबाने का काम करेगा और 12 सितम्बर को सिद्धमुख नहर प्रणाली की बैठक हुई तो समस्त अध्यक्ष एकमट होकर जिला कलक्टर को इस्तीफा देगे। इस मौके पर नोहर फीडर अध्यक्ष गुरमेल सिंह बराड़, कृष्ण कुमार, महेंद्र बिजारणिया, कृष्ण सिंवर, जयप्रकाश पूनियां, जगदीश भाम्भू, इन्द्राज पटीर, गुरमेल सिंह, रमेध घण्घस, भूराराम सहारण, धर्मपाल डूडी, दशरथ गेदर व अन्य काश्तकार मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।