हनुमानगढ़। भारत की जनवादी नौजवान सभा ग्राम कमेटी जोरावरपुरा ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ग्राम पंचायत मैनावाली के गांव जोरावरपुरा 3 एच एल एम वार्ड नंबर 11 में गली खुलवाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत मैनावाली के गांव जोरावरपुरा 3 एच एल एम. वार्ड नम्बर 11 में गली काफी वर्षों से चल रही थी जबकि गली नक्शे में सरकारी रास्ता है जबकि काफी वर्षों से गली को अवैध रूप से बंद कर रखी है। वार्डवासी व ग्रामवासी को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है वार्डवासीयों ने कई बार संरपच व विकास अधिकारी को अवगत करवा चुके है लेकिन अभी तक कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई है। वार्डवासीयों ने संरपच को कई बार कहां लेकिन उन्होंने आज कल आज कल कहकर टालमटोल कर रहा है। जबकि गली के अन्दर चौके लगाये जा रहे है पहले गली को खुलवाया जाये और उसके बाद सम्पूर्ण गली का लेवल निकालकर चौके लगवाये जावे अन्यथा जब तक गली ना खुले तब तक चौको पर रोक लगाई जावे और संरपच को पाबंद किया जाये की गली को खुलवा कर पुरी गली में चौके लगाये जाये। जिससे सभी वार्ड वासी व ग्रामीणों को आने जाने में कोई परेशानी ना हो। ग्रामीणों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर सभी कर रास्ते को खुलवाने की मांग की है अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष वेद मक्कासर, लालचंद वर्मा, ग्राम कमेटी अध्यक्ष रामकुमार मेघवाल, सुरेंद्र दहिया, बृजलाल स्वामी, सीमा, शारदा, कविता, रानी, कलावती, रोशनी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।