धान की न्यूनतम सर्मथन मूल्य पर सरकारी खरीद करने की मांग

0
199
-हनुमानगढ़ गंगानगर को राईस बैल्ट धोषित करने की मांग, संयुक्त किसान मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन
हनुमानगढ़। 
संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में हनुमानगढ़ श्रीगंगानगर जिले के तमाम धान उत्पादक किसानों ने मंगलवार को जिला कलक्टर को हनुमानगढ़ श्रीगंगागनर जिलों में धान (चावल) की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद करने एवं इन दोनों जिलों को राईस बेल्ट घोषित किये जाने के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि राजस्थान के हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर जिलों में करीब 170 किलोमीटर लम्बे क्षेत्र के घग्घर नदी के दोनों मुहानों पर धान (चावल) व्यापक खेती होती है। यह क्षेत्र हनुमानगढ़ जिले की टिब्बी तहसील से लेकर श्रीगंगानगर जिले की अनूपगढ़ तहसील तक फैला हुआ है। हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर जिले पंजाब व हरियाणा प्रान्तों के सीमावर्ती जिलें हैं. पंजाब व हरियाणा में 1960/- रूपये प्रति क्विंटल दर से धान की सरकारी खरीद होती है परन्तु राजस्थान में हमें 1450 से 1500 रूपये प्रति क्विंटल की दर से अपनी धान की फसल बेचनी पड़ती है, उस पर भी कोई खरीददार हीं नहीं मिलता। जिससे प्रति बीघा किसान को 8 से 10 हजार रूपये का नुकसान होता है। इससे किसान लगातार कर्ज की गर्त में फंसता चला जा रहा है। किसानों ने ज्ञापन देकर मांग कि है कि उक्त क्षेत्र को राईस बेल्ट (धान) का क्षेत्र घोषित किया जावे जिस तरह से बागान के लिए अतिरिक्त नहरी पानी की व्यवस्था नहरी विभाग द्वारा की जाती है। उसी तरह धान के लिए भी अतिरिक्त नहरी पानी की व्यवस्था की जावे। इसी तरह खाद, बीज, कीटनाशक, बिजली हेतु भी किसानों को सुविधाएं दिलाई जावें तथा धान की सरकारी खरीद हेतु सरकार की अपनी एजेन्सी नियुक्त की जाकर एम. एस. पी. पर धान की खरीद की जावे। इस क्षेत्र के धान पैदा करने वाले किसानों को बचाने के लिए उचित व्यवस्था करते हुए उक्त क्षेत्र को राईस बेल्ट घोषित किया जावे। इस क्षेत्र के किसानों के हालात बहुत ही खराब हैं तथा लगातार कर्ज की मार इस क्षेत्र के किसानों पर पड़ी रही है। इन सब हालातों के बीच किसानों में भयंकर असन्तोष है जिस कारण मजबूर होकर किसानों को आन्दोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा जिसकी तमाम जिम्मेवारी सरकार की होगी। इस मौके पर रामेश्वर वर्मा, रायसाहब चाहर मल्लड़खेड़ा, जसमीत कौर भुल्लर, अवतार सिंह बराड़, रघुवीर वर्मा, लखवीर सिंह गुरूसर, करणवीर सिंह डबली, चरणप्रीत सिंह, गोपाल बिश्नोई, गुरपिन्द्र सिंह मान, बेअंत सिंह, राधेश्याम, पूर्व सरपंच बलवीर सिंह व अन्य हनुमानगढ़ गंगानगर जिले के किसान मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।