हनुमानगढ़। बुधवार को विभिन्न पार्षदों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर कैनाल कॉलोनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एमडी मेडिसिन एवं प्रसव सुविधा हेतु स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक लगाने की मांग हेतु ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पूर्व उपसभापति नगीना बाई एवं पार्षद गुरदीप सिंह बराड़ बब्बी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (राजकीय चिकित्सालय कैनाल कॉलोनी) हनुमानगढ़ जंक्शन में पिछले 13 वर्षों से कार्यरत एक मात्र एम.डी. (मेडिसिन) चिकित्सक का स्थानान्तरण श्रीगंगानगर हो गया है। वर्तमान में उक्त चिकित्सालय में कोई भी एम.डी. (मेडिसन) चिकित्सक नहीं है जिससे आसपास के क्षेत्र के पेंशनर जिनकी आय 60 से 85 वर्ष तक है जो कि गम्भीर बीमारियों से जूझ रहे हैं जिनकी दवाईयां इलाज जयपुर से चलता है उनकी मेडिकल पेंशन डायरियों में यहां दवाईयां रिपिट की जाती है। मौजूदा चिकित्सकों में से एक बच्चों का व दो एमबीबीएस है जो कि दवाईयां लिखने / रिपीट करने में आनाकानी करते हैं। हनुमानगढ़ जंक्शन के लगभग 30 वार्ड ग्रामीण क्षेत्र इसी चिकित्सालय से जुड़े हुये हैं। इस लिए एक एम.डी. (मेडिसिन) चिकित्सक की आवश्यकता है। उक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (राजकीय चिकित्सालय कैनाल कॉलोनी हनुमानगढ़ जं.) में महिलाओं के प्रसव करवाने की भी सुविधा मुहैया करवाई जावे। पूर्व में यहां प्रसव की सुविधा थी लेकिन किन्हीं अज्ञात कारणों से यह सुविधा बन्द कर दी गई है। इसलिए महिलाओं के प्रसव हेतु एक स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक भी लगाने की कृपा करें। बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सक तो है लेकिन प्रसव की व्यवस्था नहीं है तथा ना ही कोई बच्चों की यूनिट है जहां नवजात बच्चों का इलाज हो सके। पूर्व में एस.डी.एम. साहब को दिनांक 27.8.2021 को इसी बाबत एक ज्ञापन प्रस्तुत किया गया था, परंतु आज दिनांक तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। ज्ञापन देकर मांग की गई है कि जनहित को देखते हुए उक्त चिकित्सालय में एक एम.डी. (मेडिसिन) एक स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं नवजात बच्चों के इलाज हेतु बच्चों की यूनिट बनाई जाए जिससे आमजन को राहत मिले।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।