श्रमिकों की मजदूरी बढ़वाने की मांग

0
117
हनुमानगढ़। राजस्थान अंबेडकर ईंट भट्टा मजदूर यूनियन द्वारा शुक्रवार को जिला श्रम अधिकारी एवं समझौता अधिकारी को ज्ञापन देकर वर्ष 2024- 25 में ईंट भट्ठा मजदूर यूनियन के श्रमिकों की मजदूरी बढ़वाने की मांग को लेकर जिलाध्यक्ष रविंद्र बावरी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि जिले के तमाम इन भट्टों पर यूनियन के सदस्य कार्य कर रहे हैं, बढ़ती महंगाई को देखते हुए यूनियन के सदस्यों द्वारा मजदूरी की दरे बढ़वाने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष मजदूरी की तरह बढ़ाई जाती हैं और इस वर्ष भी त्रिपक्षीय समझौता के तहत नए रैटों का निर्धारण किया जाना आवश्यक है। उन्होंने जिला श्रम अधिकारी को ज्ञापन देकर समझौता प्रकिया शुरू करने की मांग की है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष रविंद्र बावरी, सचिव मंगतराम, पीलीबंगा अध्यक्ष सूरज राम, कोषाध्यक्ष गोपी राम, उप प्रधान इंद्रपाल, तहसील सचिव केशव पाल, प्रचार मंत्री राजू कोचर, कालूराम, बृजलाल ,इंद्रपाल, केशव, अवधेश, छविराम सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।