हनुमानगढ़। पीलीबंगा में ईट भट्टा मजदुर यूनियन सीटू द्वारा मजदूरों की मजदूरी की दरों में बढ़ोतरी करने की मांग को लेकर आज लगातर 10वे दिन भी हड़ताल जारी रहा। ईट भट्टा मजदुर यूनियन के प्रतिनिधि व पदाधिकारी लगातार ईट भट्टा पर मजदूरों के साथ संपर्क कर कल को सफल बनाने का आह्वान कर रहे है।ं ईट भट्टा मजदूरों की मजदूरी में बढ़ोतरी नहीं होने से मजदूरों में भारी रोष है मजदूरी बढ़ोतरी की मांग को लेकर 21 मार्च 2022 को एसडीम कार्यालय पीलीबंगा के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें हजारों हजार ईट भट्टा मजदूर शामिल होंगे यूनियन के जिला महासचिव बलदेव सिंह मक्कासर ने बताया कि देश में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी से श्रमिक वर्ग की हालत बद से बदतर है मजदूरों के नेता कॉमरेड आमिर खान ने बताया कि ईट भट्टा पर काम करने वाले मजदूर वर्ग का बड़े पैमाने पर शोषण हो रहा है इस बढ़ती महंगाई अनुसार भट्ठा मजदूरों की मजदूरी में बढ़ोतरी नहीं होने के कारण गुजारा नहीं हो रहा भट्टा नियोजक द्वारा ईन्टो की दरों में प्रतिवर्ष 20ः महंगी बिक्री कर रहे हैं इस हिसाब से मजदूरों की मजदूरी में बढ़ोतरी नहीं करके उनका शोषण कर रहे हैं इस शोषण के खिलाफ हमारा आंदोलन निरंतर जारी रहेगा इसे और तेज किया जाएगा वह कल के प्रदर्शन में ईट भट्टों पर काम करने वाले हजारों मजदूर शामिल होंगे आज के कार्यक्रम में शामिल सरपंच बलदेव सिंह मक्कासर महेंद्र सिंह गिल, कॉमरेड आमिर खान रोहिताश शाक्य शकूर खान प्रमोद साहनी बग्गा सिंह गिल दिनेश यादव संजय कुमार अश्विनी नंदा मुकद्दर अली नेमाराम रामस्वरूप बागड़ी ,जगदीश मिस्त्री शूलाल, करण कुमार निर्दाेष कुमार,विजेंद्र कुमार अक्षय कुमार पप्पू जमादार रघुनंदन जमादार आदि शामिल हुए।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।