हनुमानगढ़। रीट अभ्यार्थी 2021 के विद्यार्थियों ने गुरूवार को जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती (रीट) में पद बढ़ाने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि गत माह 26 सितंबर 2021 को रीट भर्ती परीक्षा 31000 पदों पर आयोजित की गई थी। चूंकि इस भर्ती की घोषणा माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दिसंबर 2019 में कि गई थी तथा परीक्षा अगस्त 2020 में प्रस्तावित थी। किन्तु कोरोना महामारी के कारण यह भर्ती 2 वर्ष लंबित हो गई। जिसके कारण रीट अभ्यर्थियों (बेरोजगारों की संख्या में भी काफी वृद्धि हो गई तथा साथ ही इन 2 वर्षों में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के भी लगभग 30 से 35 हज़ार पद सेवानिवृत्ति एवं पदोन्नति के कारण रिक्त हो गए हैं। तथा शाला दर्पण के अनुसार वर्तमान में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के लगभग 55000 पद अतिरिक्त खाली हैं। चूंकि रीट अभ्यर्थियों की संख्या 26 लाख है जो कि आज तक की सभी भर्ती परीक्षाओं में सर्वाेच्च संख्या है इसलिए अब मात्र 31000 पदों पर भर्ती ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। 3 साल के लंबे अंतराल बाद इस भर्ती परीक्षा होने के कारण यह बहुत से अभ्यर्थियों की अंतिम परीक्षा भी है क्योंकि इस परीक्षा के बाद बहुत सारे अभ्यर्थी ओवर ऐज हो जाएंगे तथा पिछली सरकार ने भी बेरोजगारों की मांग पर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2018 में पदों की संख्या 28 हज़ार से बढ़ाकर 54 हज़ार की थी। समस्त अभ्यार्थियों ने ज्ञापन देकर लाखों बेरोजगार युवाओं की मांग के अनुसार तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती (रीट) 2021 में पदों की संख्या बढ़ाकर 50,000 करने की मांग की है। इस मौके पर करण दूधवाल, अजय, जयपाल, विनोद, जन्नत, गुरशरण व अन्य अभ्यार्थी मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।