हनुमानगढ़। भीम आर्मी भारत एकता मिशन हनुमानगढ़ ने जिला कलक्टर को लखुवाली पुलिस चैकी पर स्टाॅफ की संख्या बढाने बाबत तहसील अध्यक्ष इकबाल खां के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि लखुवाली पुलिस चौकी पर स्टाफ की संख्या कम होने के कारण लखुवाली में अपराधिक घटनाओं के प्रतिशत में बढोतरी हुई है। लखुवाली में आये दिन लूट पाटी, मारपीट, चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। पुलिस चौकी में स्टाफ की कमी के कारण अपराधियों के हौसले भी बुलंद हो रहे है। लखुवाली में केवल शराब का एक ठेका स्वीकृत है परन्तु शराब की चार अन्य ब्रांचे गली मोहल्लों में चल रही है जिससे युवा भी नशे की चपेट में आ रहे है। इन नशाखोरों के कारण शाम के समय आम व्यक्ति लखुवाली से निकलते हुए अपने आप को सुरक्षित तक महसूस नही करता। भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर लखुवाली पुलिस चौकी में स्टाफ की संख्या बढ़ाने की मांग की है। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष इकबाल खान, अजय, सोनू, ग्रामीण अध्यक्ष गोपी कुमार, उपाध्यक्ष अहमद रजा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।