रात्रि के समय पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग

0
85

हनुमानगढ़। गांव 2 केएनजे व हाउसिंग बोर्ड के नागरिको ने जंक्शन थानाधिकारी विष्णु खत्री को हाउसिंग बोर्ड व 2 केएनजे में रात्रि के समय पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। वार्ता के दौरान हाउसिंग बोर्ड से विजय सिंह चौहान व 2 केएनजे से सरपंच रतन धवल ने थानाधिकारी का स्वागत व अभिनंदन किया। उन्होने बताया कि पूर्व में थानाधिकारी नरेश गेरा द्वारा जिले में बेहतरीन कार्य करते हुए अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाई थी और आमजन में पुलिस का विश्वास भी कायम रखा था।उन्होने कहा कि पुलिस के निरन्तर प्रयास के बावजूद रात्रि के समय में क्षेत्र में चोरियों की घटनाएं बढ़ रही है जिसके लिए पुलिस को रात्रि में 2 केएनजे व हाउसिंग बोर्ड में गश्त बढ़ाने की आवश्यकता है जिससे कि अपराधियों में पुलिस का भय बना रहे। इस मौके पर बेलीराम, वार्ड पंच रमनदीप सिंह व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।