अबोध बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाले मुल्जिमो को फांसी देने की मांग

0
264
अम्बेडकर नवयुवक संघ ने राष्टपति के नाम का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा
हनुमानगढ़। नांगल (दिल्ली कैंट) में वाल्मिकी समाज की नो वर्षीय अबोध बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म व हत्या कर जलाने वाले मुल्जिमो के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग को लेकर मंगलवार डॉ अम्बेडकर नवयुवक संघ के बैनर तले विभिन्न संगठनों के सदस्यो ने राष्टपति के नाम का ज्ञापन जिला कलक्टर को सौंपा।ज्ञापन में बताया गया है कि नांगल (दिल्ली कैंट) के श्मशान घाट पर वाल्मीकि समाज की 9 वर्षीय अबोध बच्ची पानी लेने के लिए गई तो वहां मौजूद कर्मकाण्ड कराने वाले पुजारी व तीन उच्च जाति के लोगों ने बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी और सबूत नश्ट करने के लिए बच्ची को जला दिया। इसी तरहहरियाणा राज्य में आईंना नाम की बच्ची की हत्या, भारतीय महिला हॉकी टीम की स्टार खिलाड़ी वंदना कटारिया जिसने प्रथम बार आलेम्पिक खेल में हैट ट्रिक लगाई के घर के आगे उच्च जाति के दो व्यक्तियों द्वारा कपड़े उतारकर नग्न डांस करना एवं सार्वजनिक रूप से जाति सूचक गालियां निकालकर पूरे परिवार को मोहल्ले के सामने अपमानित करते हुए  कहना कि इस मैच में दलित खिलाड़ी होने से भारत सेमी फाईनल मैच हार गया ।इस तरह की शर्मनाक घटनाएं पूरे दलित समुदाय का अपमान है जिसकी संघ घोर निन्दा करता है।ज्ञापन में उक्त घटनाओं को अंजाम देने वाले मुल्जिमो को तुरंत फांसी देने की मांग ज्ञापन में की गयी है।प्रतिनिधि मंडल में संघ के जिला अध्यक्ष हवीर चोपड़ा,तहसील अध्यक्ष सुमेर सिंह, मनसुखजीत सिंह बंगा, एडवोकेट दलीप बसेर,प्रभुदयाल बरोठिया,देवराज मेघवाल, राजेन्द्र मांड्या, अमरसिंह ढोसीवाल,देवीलाल बलान,सीताराम,हेमचंद,मोहनलाल,श्यामलाल रंगा,नारायण राम नायक,राजेन्द्र कटारिया, अमरसिंह आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।