फसल पकाई के लिए फरवरी माह में भी पूरा पानी देने की मांग

0
247
हनुमानगढ़। भाखड़ा रेगुलेशन कमेटी की बैठक मंगलवार कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर नथमल डिड़ेल, हनुमानगढ़ विधायक चौधरी विनोद कुमार, सादुलशहर विधायक जगदीश जागिड़, संगरीया विधायक गुरदीप शाहपीनी, पीलीबंगा विधायक धर्मेन्द्र मोची, पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि दयाराम जाखड़, प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण जैन,भाखड़ा प्रोजेंक्ट चौयरमैन विनोद जांगु सहित जनप्रतिनिधियों, किसानों व सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में किसानो को फसल पकाई के लिए जनवरी माह में 1200 क्यूसेक पानी देने पर सहमति बनी। किसान नेता राधेश्याम गोदारा ने बताया कि किसानों के संघर्ष की जीत हुई है परन्तु यह सिर्फ आधी जीत है। गोदारा ने कहा कि फरवरी माह में गेहू की पकाई के लिए किसानों को 1200 क्यूसेक पानी की आवश्यकता है और सिंचाई विभाग के अधिकारियों की नीयत से लग रहा है कि फरवरी में  किसानों को पूरा पानी नही दिया जाएगा। फरवरी माह में अपने हिस्से व फसल पकाई के लिए सिंचाई पानी के लिए किसानों को दोबारा संघर्ष करना पड़ेगा। बीके चौयरमैन विनोद कडवासरा ने बताया कि पिछली चार बैठकों से नहरबंदी के दौरान बागों में सिंचाई के लिए डिग्गियों को भरवाने की मांग की जा रही थी पिछली बैठक में जिला कलक्टर ने बागवानी के अधिकारियों को डिग्गिया चिन्हित करने के निर्देश दिये थे और आज की बैठक में जिला कलक्टर ने बागों में सिंचाई के लिए डिग्गियों में पानी भरवाने के लिए स्वीकृती दी है जिससे किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है।किसान नेता  राजेन्द्र ज्याणी व रायसिंह जाखड़ ने बताया कि जनवरी में जन जाग्रति अभियान चला कर सार्दुल व करणी ब्रांच का अलग से रेगुलेशन बनाने व दो हफ्ते नहर चलाने के लिए किसानों का एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा। इस  दौरान राधेश्याम गोदारा, विनोद कड़वासरा, जगदीश नोखवाल, रामचन्द्र सहारण, प्रेम कुमार नायक, नरेश, प्रवीण भाट, बहादुर राम, राधेश्याम गोदारा, रायसिंह जाखड़, सुरेन्द्र नेहरा, राकेश सहित अन्य किसान मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।