कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में दोषियों को तुरंत प्रभाव से फांसी की सजा देने की मांग

0
289
हनुमानगढ़। टेलर एसोसिएशन हनुमानगढ़ द्वारा शुक्रवार को राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर उदयपुर में हुई टेलर कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में दोषियों को तुरंत प्रभाव से फांसी की सजा देने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि उदयपुर में जो घटना हुई है वह पूरे राज्य में देश को शर्मसार करने वाली घटना है उन्होंने कहा कि यह घटना आंतकवाद को बढ़ावा दे रही है और भविष्य में ऐसी कोई घटना दोबारा ना हो इसके लिए दोषियों को तुरंत 1 सप्ताह के भीतर फांसी की सजा देने की मांग की है। इस मौके पर महेंद्र पूनिया इंद्र स्वामी ,नरेंद्र पूनिया ,राजेंद्र वर्मा ,गुरमीत सिंह, कमल सिंह,सुभाष वि.के. टेलर, गगनदीप ,रंजीत ,अनमोल , गुरजंट ,कानाराम, ओम टेलर रमन सिंह, बूटा सिंह ,टेकचंद ,राजेंद्र वर्मा, जितेंद्र ,नीलकमल टेलर ,गौरव वर्मा ,  नक्षत्र सिंह मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप  हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।