स्वर्णकार समाज के प्रतिनिधियों को आर्म्स लाइसेस देने की मांग

0
142

हनुमानगढ़। ओबीसी विभाग जिला कांग्रेस कमेटी हनुमानगढ़ द्वारा शुक्रवार को रावतसर आये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को स्वर्णकार समाज के प्रतिनिधियों को आर्म्स लाइसेस देने की मांग को लेकर जिलाध्यक्ष मनमोहन सोनी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि 26 अप्रैल 2023 को सुजानगढ़ में जे डी ज्वैलर्स पर रंगदारी बसूलने वाले गिरोह द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग की ओर जिस तरह से बदमाशों ने फायरिंग की ओर दहशतजदा है, अंधाधुंध गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है, हम उस पुलिस कर्मी के साहस की प्रशंसा करते हैं । उक्त मामले में तुरंत संज्ञान लेकर इस मामले में पुलिस तंत्र को मजबूत करें व सुजानगढ़ के जे डी ज्वैलर्स परिवार को उचित सुरक्षा मुहैया करवायें। साथ ही राजस्थान के हर जिला कलेक्टर को निर्देश दें कि, जिन स्वर्णकार भाइयों के आर्म्स लाइसेंस देने की मांग की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।