शहर को उच्च माध्यमिक संस्कृत विद्यालय की सौगात देने की मांग

0
113
हनुमानगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष तरुण विजय ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर हनुमानगढ़ शहर को उच्च माध्यमिक संस्कृत विद्यालय की सौगात देने की मांग की। ज्ञापन के माध्यम से तरुण विजय ने बताया कि जिला मुख्यालय पर विद्यार्थियों के लिए एक भी राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय मतलब उच्च माध्यमिक स्तर का संस्कृत विद्यालय नहीं है। जिला मुख्यालय पर राउमावि संस्कृत नहीं होने से विद्यार्थियों को अध्ययन में दिक्कत आ रही है। जिला मुख्यालय पर वार्ड 54 में एक मात्र राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय है। इस विद्यालय को 2007 में प्राथमिक से उच्च प्राथमिक में क्रमोन्नत किया गया था। विद्यालय को उच्च प्राथमिक से वरिष्ठ उपाध्याय स्तर में क्रमोन्नत कराने के लिए विद्यालय प्रशासन ने पूर्व में कई बार प्रस्ताव भिजवाए हैं। मगर अब तक विद्यालय क्रमोन्नति की सौगात नहीं मिल सकी है। जबकि जिले में संस्कृत व सामान्य शिक्षा के सैकड़ों विद्यालय माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत हो गए हैं। जिले के कई गांव व कस्बों तक में माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक संस्कृत विद्यालय संचालित हो रहे हैं। लेकिन जिला मुख्यालय पर एक भी ऐसा विद्यालय नहीं होना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे में विद्यार्थियों को बहुत परेशानी भुगतनी पड़ रही है। यदि उक्त विद्यालय क्रमोन्नत होता है तो नामांकन में भी बहुत बढ़ोतरी होगी और विद्यार्थियों को भी सहज व सस्ती शिक्षा मिल सकेगी। इस मौके पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी एससी एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष रमेश चावरिया, रौनक विजय, सुखविंदर सिंह, कपिल सैन आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।