मजदूरी दिलाने की मांग, डीवाईएफआई ने श्रम विभाग पर किया प्रदर्शन

0
101

हनुमानगढ़। भारत की जनवादी नौजवान सभा हनुमानगढ़ द्वारा गुरूवार को श्रम कार्यालय पर प्रदर्शन कर जिला श्रम अधिकारी को मजदूर की मजदूरी दिलवाने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि मिस्त्री सेवक सिंह पुत्र गुरजन्ट सिंह जण्डावाली पक्की चिनाई का मिस्त्री है। सेवक ने दरबारा सिंह बेदी के गांधीनगर हनुमानगढ़ जंक्शन में मकान बनाया था। जिसमें सेवक के साथ यह तय हुआ कि मकान का पूरा काम करके देने पर 1,90,000/- रूपये में तय हुआ था जिसमें 1,00,000/- रूपये मजदूरी सेवक को दे दिये है और 90,000/- रूपये बाकि रख लिये सेवक ने जब अपनी मजदूरी के 90,000/- रूपये मांगे तो नक्शा इजि० व मालिक और राजकुमार बागडी ने फोन पर धमकी दी कि हमारे पास कोई पैसा नही है। जो तेरे से होता है वह कर ले।

आरक्टेिक्ट द्वारा धमकी दी गई कि हमारे बिना तेरे को रूपये नही मिलेगे। सेवक जब अपनी दिहाड़ी हिसाब करने गया तो मालिक ने कहा कि आप तो गुण्डे हो व रूपये देने से मना कर दिया। डीवाईएफआई ने ज्ञापन देकर श्रम अधिकारी से मांग की है कि समय रहते सेवक को मजदूरी के रूपये नही दिलवाये गये तो निशचित ही भारत की जनवादी नौजवान सभा आन्दोलन करने पर मजबूर होगी। जिसकी तमाम जिम्मेवारी यहां कि जिला प्रशासन की होगी। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष वेद मक्कासर के नेतृत्व सुरेश कुमार जोड़कियां, रामा मिस्त्री, सेवक सिंह, रामानंद, कालु, शंकर सोनी, मंगा सिंह, संदीप, पाल सिंह, रवि कुमार, सुरेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।