आढ़त राशि 1.91 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से भुगतान करवाने की मांग

0
201

हनुमानगढ़। फुडग्रेन मर्चेन्टस एसोसिएशन व व्यापार संघ संस्थान हनुमानगढ़ टाउन द्वारा गुरूवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन दकर वर्ष 2020-21 की आढत राशि 1.91 रूपयेे प्रतिक्विंटल का भुगतान करवाये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि भारतीय निगम द्वारा हनुमानगढ़ जिले में वर्ष 2020-21 के रबी सीजन के दौरान अनाज मंडियों में गेहूं की खरीद की गयी थी जिसका भारतीय खाद्य निगम जिला कार्यालय श्रीगंगानगर द्वारा आढत राशी का भुगतान विगत वर्ष के गेहूं के समर्थन मूल्य 1840/-रु. प्रति क्विटल के एमएसपी के हिसाब से आढत 2.25प्रतिशत दर से आढ़त राशी 41.40रू. प्रति क्विंटल का भुगतान आढ़तिया व्यापारियों को किया गया जबकि सरकार द्वारा निवर्तमान वर्ष 2020-21 के लिए गेहूं का समर्थन मूल्य 1925/-रु. प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया तथा जिस पर आढ़त राशि 2.25प्रतिशत दर से 43.31रू. प्रति क्विंटल बनता है। फुडग्रेन मर्चेन्ट्स एसोसिएशन व व्यापार संघ संस्थान द्वारा जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर आढ़तिया व्यापारियों को बकाया आढ़त राशि 1.91रू. प्रति क्विंटल की दर से शीघ्रता से भुगतान करने की मांग की है। इस मौके पर फुडग्रेन मर्चेन्टस एसोसिएशन अध्यक्ष संतराम जिन्दल, सचिव अमित गोेदारा, कोषाध्यक्ष सन्नी जुनेजा, व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजकुमार सोेड़ा, सचिव सुरेन्द्र सिंह शेखावत व अन्य व्यापारी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।