आरटीई का भुगतान जल्द से जल्द करवाने की मांग

0
172

हनुमानगढ़। एसआरएस शिक्षण संस्था संघ हनुमानगढ़ द्वारा सोमवार को अनिश्चितकालीन धरना जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समक्ष आरटीई का भुगतान जल्द से जल्द करवाने की मांग को लेकर चौथे दिन भी जारी रहा। जिलाध्यक्ष सुरेश शर्मा ने बताया कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण बजट आने के बाद लैप्स हो गया और त्यौहार के नजदीक भी स्कूल संचालकों के हाथ खाली है। उन्होने बताया कि पिछले लम्बे समय से स्कूल संचालक शिक्षा विभाग के चक्कर निकाल निकाल कर चिल्ला चिल्ला कर इनके अधिकारियों से आरटीई का भुगतान करने की मांग करते रहे परन्तु अधिकारियों व कर्मचारियों के लापरवाही के चलते विभाग का बजट लैप्स हो गया और अब इन अधिकारियों से पुछने पर यह टेक्निकल इशु का बहाना बना रहे है।

उन्होने कहा कि जब तक आरटीई का भुगतान नही होता और जिस कर्मचारी की लापरवाही के कारण आरटीई का भुगतान नही हुआ उसे दण्ड नही मिलता तब तक यह धरना जारी रहेगा और त्यौहार के दिनों में खाली हाथ घरों में जाने से अच्छा है कि काली दीपावली शिक्षा विभाग के समक्ष बैठक ही मनाई जाये। इस मौके पर संरक्षक फूल सिंह, जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा ,जिला महासचिव भारत भूषण कौशिक, अशोक सुथार ,जिला संगठन मंत्री राजेश मिड्ढा, हनुमानगढ़ तहसील अध्यक्ष महावीर पंचारिया, पीलीबंगा तहसील अध्यक्ष भागीरथ  सेन, आर के शर्मा, ओम साईं ,सरवन बिश्नोई ,हरदेव सिंह, इकबाल सिंह, विक्रम प्रधान, रामचंद्र स्वामी, बद्री शर्मा, परमजीत गर्ग, रमेश, कृष्ण कुमार, कृष्ण कुमार वर्मा, जगतार सिंह मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।