काले पानी की समस्या से निजात दिलाने की मांग

0
387
हनुमानगढ़ । हरीके के बैराज से इंदिरा गांधी नहर परियोजना में पिछले 2 दिनों से काला पानी छोड़ा जा रहा है यह हनुमानगढ़ श्रीगंगानगर सहित 10 जिलों में इस पाने की पीने के लिए सप्लाई होगी। कोरोना महामारी के दौरान यह पानी जानलेवा साबित हो सकता है युवा समाजसेवी व युवा कांग्रेस के जिला महासचिव वेद प्रकाश मानुका ने कहा कि यह पानी पीने से किडनी और लीवर पर सीधा असर डालता है। स्वच्छ पानी की मांग वर्षों से उठाई जा रही है परंतु राजनीतिक दलों ने इसे भी राजनीति का मुद्दा बना लिया है जो दल विपक्ष में होता है वे इस मुद्दे को बार बार उठाता है परंतु सत्ता आने के सभी सत्ता मोह खो जाते हैं और स्वच्छ पानी का मुद्दा वही का वही धरा रह जाता इस काले जहरीले पानी में फैक्ट्रियों के अवशिष्ट आते हैं उनमें कीटाणु और केमिकल होते हैं। जिससे पीलिया, किडनी, लीवर संबंधित रोग व्यक्तियों में होते हैं और लंबे समय तक इस पानी का सेवन करने से मस्तिष्क संबंधी समस्याएं भी हो जाती है यह पानी हनुमानगढ़ क्षेत्र में भी पहुंच गया जिससे आमजन में काफी रोष है व्याप्त है। वेद मानुका ने बताया की यह पानी आमजन के स्वास्थ्य पर बहुत ज्यादा बुरा असर डालेगा। उन्होंने केंद्र सरकार से जल्द से जल्द इस समस्या को से निजात दिलाने की मांग की ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।