हनुमानगढ़। लेबर कॉलोनी में खरीद शुद्धा भूखण्डों का कब्जा दिलाने की मांग को लेकर भूखण्ड मालिकों ने बुधवार को मुख्यमंत्री को मांग पत्र प्रेषित किया। अशोक कुमार, सरोज, विक्रम, वंदना भाम्भू व कौशल्या देवी ने बताया कि नगरपरिषद आयुक्त पूजा शर्मा की ओर से लेबर कॉलोनी, सेक्टर नम्बर 6 में 6 नवंबर 2020 को भूखण्ड संख्या 55, 57, 59 व 60 की नीलामी की गई थी। नीलामी में उन्होंने अधिकतम बोली देकर उक्त भूखण्ड खरीद किए थे। समस्त नीलामी राशि भी नगर परिषद कार्यालय में निर्धारित अवधि में जमा करवा दी। इसके उपरांत भी अब करीब तीन वर्षों से उन्हें खरीद शुद्धा भूखण्डों का कब्जा नहीं दिया जा रहा। वे लगातार कब्जा देने की मांग कर रहे हैं। नगर परिषद की ओर से कब्जा नहीं दिए जाने के कारण उन्होंने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल, 181, उपभोक्ता न्यायालय हनुमानगढ़ में शिकायत दर्ज करवाई। जिला कलक्ट्रेट सतर्कता मीटिंग में भी उक्त प्रकरण करीब 7-8 माह से चल रहा है।
जिला कलक्टर की ओर से भी सुनवाई में उक्त भूखण्ड शीघ्र खाली करवाकर कब्जा दिलवाने का आश्वासन दिया जा रहा है परन्तु कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही। जब वे नगर परिषद आयुक्त से मिलकर कब्जा दिलवाने की मांग करते हैं तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता। जिला कलक्टर की ओर से उक्त भूखण्ड खाली करवाने के लिए पूर्व में दो बार पुलिस जाब्ता भी उपलब्ध करवाया गया था परन्तु नगर परिषद की ओर से अन्य भूखण्ड खाली करवाकर पुनः नीलामी करवा दी परन्तु उक्त भूखण्ड खाली नहीं करवाए गए। अशोक कुमार, सरोज, विक्रम व वंदना भाम्भू ने मुख्यमंत्री को प्रेषित किए ज्ञापन में खरीद किए गए भूखण्डों का कब्जा दिलवाने या भूखण्डों के पेटे जमा करवाई गई राशि वापस लौटाने की मांग की।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।