फिजियोथेरेपिस्ट के साथ कि गयी मारपीट के मामले में न्याय दिलवाने की मांग

0
233
हनुमानगढ़।टिब्बी में फिजियोथेरेपिस्ट के साथ कि गयी मारपीट के मामले में टिब्बी थाना में दर्ज मुकदमे की जांच किसी निष्पक्ष अधिकारी से करवाते हुए न्याय दिलवाने की मांग को लेकर सोमवार परिजनों के साथ ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया गया है कि टिब्बी निवासी रविकांत पुत्र जगदीश स्वामी टिब्बी में फिजियोथेरेपिस्ट का कार्य करता था 23 अप्रेल को रविकान्त के साथ अभियुक्तगण परवेज खान, नयाज परवीन व नयाज परवीन के भाई एवं तीन- चार अन्य ने मिलकर साथ भंयकर मारपीट की और रविकान्त के बेहोश होने पर मुल्जिमान ने रविकान्त को फासी का फंदा बना कर लटका दिया, ताकि देखने में लगे की रविकान्त ने आत्महत्या की हैं।ज्ञापन में बताया गया है कि अभियुक्तगण राजनैतिक तोर पर प्रभावशाली व्यक्ति है उक्त प्रकरण की जॉच अन्वेषण अधिकारी टिब्बी थाना द्वारा की जा रही है, जो निष्पक्ष जाँच नहीं कर रहे है मिथ्या रिर्पोट तैयार की जा रही है। पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने के बजाय जॉच अधिकारी द्वारा पीडित परिवार के सदस्यों से खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिये है जिससे पीड़ित परिवार  को न्याय मिलने की कोई उम्मीद नहीं है ।ज्ञापन में उक्त मामले की की जांच किसी निष्पक्ष जांच अधिकारी से करवाने की मांग की गई है।इस दौरान जिला परिषद सदस्य मनीष मक्कासर,रणवीर,रणवीर नायक,जगदीश स्वामी,हंसराज बाना,कृष्ण पूनिया,भोलासिंह, सुभाष स्वामी,सुरेंद्र नायक,राजपाल नायक आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।