Home भारत श्रम कानुनों के आधार पर रोजगार दिलवाने की मांग, बेरोजगार युवकों ने...

श्रम कानुनों के आधार पर रोजगार दिलवाने की मांग, बेरोजगार युवकों ने सौंपा ज्ञापन

0
112

हनुमानगढ़। जिले के सैकड़ों बेरोजगार मजदूर युवकों ने गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर सरकार के वायदे के अनुरूप रोजगार दिलवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि जिला हनुमानगढ़ में एमएटीएल ड्रिलिंग कंपनी द्वारा ड्रिलिंग का कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार व प्रशासन मजदूरों को उनके हको के साथ बेरोजगार लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रयास कर रहा है वही ऐसी निजी कंपनियां अन्य राज्यों से श्रमिकों को बुलाकर 8 घंटे की बजाय 12 घंटे कार्य करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हनुमानगढ़ सहित पूरे राजस्थान में बेरोजगार युवक दर बदर की ठोकरें खा रहे हैं और ऐसी प्राइवेट कंपनियां अन्य राज्यों से श्रमिकों को बुलाकर कार्य दे रही है। उन्होंने बताया कि जब कंपनी द्वारा मजदूरों के साथ की जा रही मनमानी के बारे में प्रशासन को सूचित किया गया तो कंपनी द्वारा युवकों पर मुकदमे करवाने की धमकी देते हुए थाना में एप्लीकेशन भी दी है जिससे बेरोजगार युवकों में भारी रोष व्याप्त है। ज्ञात रहे कि कंपनी द्वारा मजदूरों के हकों के विरुद्ध जाकर मजदूरों से 12- 12 घंटे कार्य करवा रही है। बेरोजगार युवकों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर स्थानीय युवकों को रोजगार दिलवाने के लिए कंपनी को पाबंद करने की मांग की है। इस मौके पर नासिर खान, रोहित जावा, लोकेश लखोटिया, विकास सैन, रहमान खान, अब्दुल, राजा सिद्धू, सुभाष गोदारा ,जसवीर सिद्धू, समीर खान, रियासत अली, सोहेल खान, प्रशांत सोनी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।