पशुधन सहायक भर्ती परीक्षा में हुई धांधली की सीबीआई से जांच करवाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

0
203

हनुमानगढ़। समस्त बेरोजगार पशुधन सहायकों ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को पशुधन सहायक भर्ती परीक्षा 2022 में हुई धांधली की निष्पक्ष सीबीआई जांच करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन ने बताया कि पशुधन सहायक भर्ती 4 जून 2022 को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा करवाई गई थी इस भर्ती में विद्याधर नगर थाना जयपुर के अंतर्गत एक परीक्षा केंद्र में डमी विद्यार्थी पाया गया तथा नागौर में पेपर आउट करने के मामले में तीन दलालों को गिरफ्तार किया गया पुलिस ने आज तक इस मामले में कोई उचित कार्रवाई नहीं की है तथा टैगोर विद्या भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल शास्त्री नगर रोड जयपुर परीक्षा सेंटर कोर्ट में 1 अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र से उसके फोटो में हस्ताक्षर नहीं हुए लेकिन उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई परीक्षा में धांधली का पर्दाफाश होने के बावजूद भी सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया अब नतीजों की घोषणा के बाद अप्रत्यक्ष मेरिट ने सभी को हैरान कर दिया है।

सरकार ने जल्दबाजी में मेरिट बनाकर उसको अंतिम रूप देकर कार्यभार नियुक्त कराने जा रही है जो कि गलत है पशुधन सहायक भर्ती परीक्षा के पेपर में हुई धांधली के कारण मेरिट संभावना से अधिक हुई है। जिससे तैयारी करने वाले बेरोजगार अभ्यर्थियों के साथ बहुत बड़ा अन्याय हुआ है। जिस कारण कई अभ्यर्थी तनाव में है तथा कई अभ्यर्थी आत्महत्या भी कर चुके हैं, अगर भविष्य में कोई अभ्यार्थी आत्महत्या करता है तो उसकी समझ जिम्मेवारी राजस्थान सरकार की होगी। समस्त बेरोजगार पशुधन सहायकों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर अभ्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उक्त पेपर में हुई धांधली की निष्पक्ष जांच करवाकर धाधली माफियाओं के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है। इस मौके पर अनिल शर्मा, अनिल बुडानिया,राजेश पुनिया,सतपाल,राकेश,संदीप,रामपाल, सुनील, बलकार, नवीन, हरप्रीत, राजपाल आदि मौजूद थे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं