शांतीभंग करने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करवाने की मांग

0
208

हनुमानगढ़। हाउसिंग बोर्ड, वार्ड नम्बर 06 के वांशिदों ने बुधवार को जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर शांतीभंग करने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करवाने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि हमारे मोहल्ले में रहने वाले जोधाराम, अर्जुन राम पुत्र जोधाराम, कन्हेया पुत्र जोधाराम एवं जोधाराम की पत्नि जो कि आये दिन हम मोहल्ले वाले को परेशान करते हैं आये दिन झगड़े करते है एवं आये दिन किसी ना किसी बात का बहाना लगाकर मोहल्ले वालो के साथ गाली गलौच करते है।

जोधाराम के लड़के अर्जुन कन्हेया जो कि मोहल्ले की बहू बेटियों को गलत नजर से देखते हैं एवं हम मोहल्ले वालो के घर की तरफ अपने सीसीटीवी कैमरे नाजायज तरीके से लगा रखे है जिससे हमारी निज्जता भंग होती है। हमारे द्वारा कई बार समझाईश कर कैमरे हटवाने बाबत कहा गया परन्तु ये सामने से झगड़े को उतारू हो जाते हैं। उक्त अर्जुनराम जो कि रेलवे पुलिस का कर्मचारी है जो कि अपने पुलिस में होने का हवाला देकर आये दिन धमकीया देता है हमारे बच्चे गली में खेलते है तो बच्चों को भी डराते धमकाते है।

इनके खिलाफ पूर्व में पुलिस थाना हनुमानगढ़ ज० में रिपोर्ट दर्ज भी करवाई थी जिसमे इन्होने अपनी गलती मानते हुये राजीनामा कर लिया व कैमरे हटवाने की बात तय हुई जिस पर इन्होने एक बार कैमरे हटा दिये परन्तु अब दोबारा कैमरे लगा लिये है। उक्त लोग अपने सीसीटीवी कैमरों का गलत उपयोग कर मोहल्ले की बहू बेटियों की गली में आने जाने की वीडियो रिकॉर्ड करते हैं। उक्त गली में बनी सरकारी नाली पर अवैध कब्जा कर रखा है जिस बाबत नगरपरिषद में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई थी। बच्चे गली में खेलते है तो उनको गालीया निकालते है व मारपीट करने की धमकीया देते है। हम मोहल्ले वाले इनकी हरकतों से काफी डरे हुये है ये लोग हमारे मौहल्ले के बच्चों के साथ कभी भी कोई भी अप्रिय घटना कारित कर सकते है एवं अपने सीसीटीवी कैमरों में हमारे मोहल्ले की बहू, बेटियो की फोटो विडियो रिकॉर्ड कर कोई भी गलत उपयोग कर सकते है।

हम मोहल्ले वाले इनकी हरकतों से काफी परेशान है। मौहल्लावासियों ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर इस परिवार को पाबंद करने व गलत तरीके से लगाये गये सीसीटीवी कैमरे हटवाने की मांग की है, जिससे कि कोई अप्रिय घटना न घटे। इस मौके पर प्रवीण कुमार, विनोद कुमार, विजय कुमार, रमेश कुमार, तरसेम शर्मा, अविनाश बंसल, प्रवीण कुमार, विक्की, शुभम, विक्रम खत्री सुनिता बंसल, पूजा राव,  वीना स्वामी, सुमन चलाना, सपना खत्री व अन्य मौहल्लावासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।