हनुमानगढ़।धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले मुलजिमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर गुरुवार ग्रामपंचायत मक्कासर निवासी एडवोकेट कुलदीप सिंह औलख ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष इस्तगासा पेश किया है।इस्तगासे में बताया गया है कि फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई व उसके सहयोगीयों द्वारा बनाई गई एक डोक्यूमेन्ट्री फिल्म “काली” देखी। जिसमें एक अभिनेत्री को मां काली के रूप में बैठी सिगरेट पीते हुये दिखाया है। मां काली के एक हाथ में त्रिशूल व दूसरे हाथ में एलजीबीटीक्यू का झण्डा दिखाया है फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई,आशापुन्नाचन,सरवन,फतीन चौधरी,ॠभ कालड़ा, पिरकास,कणकणयकम, नेदरा रोडीगो, दर्शीवेरा ने मिलकर मां काली का पोस्टर व वीडियों फिल्म बनायी।औलख ने बताया कि मै माँ काली का भक्त हूं और उक्त वीडियो देख कर मेरी धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है।हनुमानगढ़ में मां भद्रकाली के नाम से भव्य प्राचीन मन्दिर है। जिस पर नवनात्रों में मेला भी लगता है जिसमें भारतवर्ष के अलग अलग स्थानों से लाखो की तादाद में श्रद्वालू आते है। उन्होंने बताया कि उक्त फिल्म की वीडियों सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफार्म पर प्रसारित करने से आम लोगों में वैमनस्य व शत्रुता पैदा होगीं जिससे देश की अखण्डता को खतरा उत्पन्न होगा। औलख ने बताया कि इस सम्बंध में जंक्शन थाना व पुलिस अधीक्षक को परिवाद दिया था परंतु इस सम्बंध में कोई कार्यवाही नही हुई इसलिए आज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष इस्तगासा पेश कर दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज मुकदमा कर्ज करने के लिए निर्देशित करने की मांग की गई है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं