हनुमानगढ़। राज्य सरकार की ओर से कोरोना महामारी के तहत सख्ती की छूट देते हुए बाजार को खोलने की अनुमति दी है। परन्तु बाजार दोपहर चार बजे पूर्णतः बंद हो जाता है। व्यापारियों ने बाजार का समय बढ़ाते हुए शाम 7 बजे बाजार खोलने की अनुमति देने की मांग करते हुए बुधवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन अध्यक्ष सुभाष नारंग के नेतृत्व में सौपे गये ज्ञापन में बताया कि तपती दोपहर में आम आदमी बाजार में नही आता है चार बजे के बाद ही बाजार में हलचल शुरू होती है और तभी बाजार बंद करने का समय हो जाता है। उन्होने बताया कि बाजार शाम चार बंद होने के कारण बहुत मंदा है जिस कारण रोजमर्रा के खर्चे जैसे दुकान के किराये, लेबर की तनख्वाह निकालनी भी मुश्किल है। व्यापारियों ने जिला कलक्टर को आश्वस्त किया कि कोविड-19 की पालना के अधीन सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति प्रदान की जाए। इस मौके पर अध्यक्ष सुभाष नारंग, पूनम, जगन, विजय, अविनाश, रामु, संदीप कुमार सहित कई अन्य व्यापारी मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।