मारपीट करने वाले दोनों अध्यापकों को एपीओ करने की मांग, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

0
96

हनुमानगढ़। रावतसर के खोड़ा ग्रामीणों ने गुरूवार को जिला कलैक्टैट पर प्रदर्शन कर राउमावि खोड़ा के प्रधानाचार्य द्वारा ग्रामीणों के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार, विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ अभद्र व्यवहार करने के विरूद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि गांव खोड़ा के प्रधानाचार्य सत्यदेव राठौड़ द्वारा विद्यालय में ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। अभी हाल ही में चक 2-3 सीएलडी के राजकीय प्रा. विद्यालय के अध्यापक कृष्ण लाल के साथ विद्यालय समय में बच्चों के समक्ष मारपीट व दुर्व्यवहार किया गया। प्रधानाचार्य द्वारा किए जा रहे बर्ताव के कारण समस्त ग्रामवासी परेशान है। उक्त प्रकरण की उचित जांचकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही जाये व साथ ही इन दोनों अध्यापकों को बच्चों के समक्ष मारपीट करने के कारण मूल पदस्थापन से तुरन्त प्रभाव से एपीओ किया जाये। उन्होने कहा कि बच्चों के समक्ष शिक्षकों द्वारा मारपीट करने से बच्चों के दिमाग पर गलत असर पड़ता है जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है जिस कारण दोनों अध्यापकों को एपीओ करने की मांग की गई है। इस मौके पर शंकरलाल, मदनलाल, आशाराम, चानणराम, विनोद, रोहिताश, रामजीलाल खोड़, सुभाष, पवन, आत्माराम, हरभजन, शीशपाल, मदन व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।