राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग

46

हनुमानगढ़। राजपत्रित अधिकारियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन आम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए पूर्ण सजगता से करने के लिए निर्देशित करने की मांग के संबंध में ग्राम पंचायत दो केएनजे के वार्ड पंच रमनदीप सिंह ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। वार्ड पंच रमनदीप सिंह ने कहा कि अनुसूचित जाति/जन जाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए जाति प्रमाण पत्र बनवाने की व्यवस्था है ताकि जो लोग -मुख्यधारा में पिछड़ गए हैं उनको आरक्षण के माध्यम से मुख्यधारा में जोड़ा जा सके। किंतु वर्तमान परिदृश्य में जाति प्रमाण पत्र के नाम पर आर्थिक रूप से कमजोर इन लोगों के साथ अन्याय हो रहा है। इन्हें मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है। जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कई अधिकारियों व कर्मचारियों की रिपोर्ट मांगी जाती है।

राजपत्रित अधिकारी की ओर से भी एक रिपोर्ट की जाती है। इसमें विद्यालय के प्रिंसिपल को भी मान्यता प्रदान की गई है। लेकिन प्रिंसिपल से रिपोर्ट करवाना बड़ा मुश्किल काम है। कई बार तो वे लोग छुट्टी पर होते हैं। बार-बार चक्कर निकालने पर भी नहीं मिलते और अगर मिल भी जाते हैं तो उनसे रिपोर्ट करवाना बहुत ही मुश्किल है। इस प्रक्रिया से सभी आम लोग आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं और जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए धक्के खा रहे हैं। कई बार तो मजदूर वर्ग के लोगों को अपनी पूरी दिहाड़ी खराब करनी पड़ती है। तब जाकर कहीं एक रिपोर्ट जाति प्रमाण पत्र के आवेदन पर हो पाती है। किसी अधिकारी के छुट्टी पर जाने या निर्धारित समय पर नहीं मिलने पर जो अतिरिक्त प्रभार किसी अन्य अधिकारी या कर्मचारी को सौंपा जाता है वे भी उनके आने पर ही रिपोर्ट करवाने का कह देते हैं। इससे आमजन की पीड़ा और अधिक बढ़ जाती है।

वर्तमान समाज के लिए यह बहुत बड़ी समस्या है। अगर इसका समय रहते निदान नहीं किया गया तो ये एक गम्भीर रूप ले लेगी और आम लोगों को इस प्रक्रिया का शिकार होना पड़ेगा। इस पूरी प्रक्रिया में केवल और केवल आर्थिक रूप से कमजोर आदगी को मानसिक प्रताड़ना व आर्थिक बोझ को उठाना पड़ता है। रमनदीप सिंह के अनुसार सभी रिपोर्ट करवाना जांच के विषय से अति आवश्यक है। किंतु रिपोर्ट करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को लिखित में निर्देशित करना भी अति आवश्यक है कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन आम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए पूर्ण सजगता से करें। अनावश्यक रूप से किसी भी व्यक्ति का कीमती समय खराब किए बिना उनके कार्यों को पूरा करें।

डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।