शहर में बढ़ रहे चिट्टे व नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने की मांग

0
56

हनुमानगढ़। नगरपरिषद क्षेत्र के पार्षदों ने सभापति सुमित रणवां के नेतृत्व में जिला पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ को शहर में बढ़ रहे चिट्टे व नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पंजाब व हरियाणा से सट्ा हुआ जिला हनुमानगढ़ होने के कारण नशा तेजी से पैर पसार रहा है। जिले मुख्यालय पर अवैध नशे की सरेआम खरीद फरोख्त से स्थानीय युवक नशे के आदि हो रहे है और उन युवकों की अकाल मृत्यु हो रही है। नशे के कारण उत्पन्न होने वाल अपराधों में भी बढोतरी हो रही है। समाचार पत्रों में प्रतिदिन नशे के खिलाफ खबरें प्रकाशित हो रही है। समाचार पत्र में नशे की ओवरडोज के 2 युवकों की मौत और 2 साल में 40 युवाओं के जान गंवा जाने और गली-मोहल्ले में चिट्टा बिकने की खबर प्रकाशित हुई है और इस तरह की खबर पहली बार प्रकाशित नही हुई है, निरन्तर ऐसी खबरें प्रकाशित होती रहती है, लेकिन क्षेत्र में अवैध नशे की सरेआम बिक्री पर किसी प्रकार की रोक नहीं होने से पुलिस प्रशासन की भूमिका पर सवालिया निशान खडा हो गया है।

समस्त जनप्रतिनिधियों ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर स्थानीय युवकों के भविष्य के मध्यनजर हनुमानगढ़ को नशा एवं अपराध मुक्त करने हेतु पुलिस प्रशासन को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु मांग की है। जिला पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया कि पुलिस निरन्तर नशे पर बड़ी कार्यवाही कर रही है, रही बात सुचना देने वालों की और उनकी पहचार गुप्त रखने की तो पुलिस प्रशासन हनुमानगढ़ नई पहल करते हुए सुझाव पत्र पेटिका थानों व मुख्य स्थानों पर लगायेगा, जिसे पुलिस के उच्चधिकारी खोलेगे, जिससे पहचान भी गुप्त रहेगी और नशे के कारोबार के लिए कोई सुचना व सुझाव देना चाहे तो उक्त पेटिका में डाल सकता है। इस मौके पर सभापति सुमित रणवां, पार्षद सुरेन्द्र गौंद, जन स्वाभीमान एकता मंच के प्रदेशाध्यक्ष नारायण नायक, पार्षद मुकेश भार्गव, पार्षद अब्दुल हाफिज, पार्षद भुपेन्द्र नेहरा, पार्षद संजय सांसी, पार्षद सिंगाराम भाट, पार्षद निरंजन नायक, पार्षद प्रमिला सोनी, पार्षद प्रतिनिधि रमेश कण्डा, अशोक गौरी, जगदीप विक्की, विमल पारीक, सागर गुर्जर, ओम सोनी, राधेश्याम गोदारा व अन्य पार्षद व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।