ओवरलोडेड वाहनों पर अंकुश लगाने की मांग,

0
103
हनुमानगढ़. नगरपरिषद में निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रणवा ने शहर में ओवरलोडेड वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग को लेकर विरोध दर्ज किया है। उन्होंने वक्तव्य जारी कर परिवहन अधिकारियों पर अवैध वसूली का आरोप लगाया और कहाकि इसके अलावा विभाग के पास कोई काम नहीं है। रणवा ने कहाकि नगरपरिषद बमुश्किल सड़कों का निर्माण करवाती है और भारी वाहन चालक बेरहमी से सड़क तोड़ जाते हैं। इससे राजकोष का नुकसान हो रहा है। रणवा ने कलक्टर से मामले को लेकर हस्तक्षेप करते हुए कहाकि उन्हें परिवहन अधिकारी को इस बाबत पाबंद करना चाहिए ताकि ओवरलोडेड वाहनों की आवाजाही पर अंकुश लगाया जा सके।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।