जातीय जनगणना करवाने, आरक्षण वर्गीकरण, रोहिणी आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक कर लागू करने की मांग

0
156

हनुमानगढ़। सामाजिक समरसता न्याय मंच द्वारा जिला अध्यक्ष रामप्रताप उर्फ प्रकाशनाथ के नेतृत्व में जातीय जनगणना कराने, आरक्षण वर्गीकरण और रोहिणी आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक कर लागू करने के संबंध में एक ज्ञापन  तीन सूत्री मांग- पत्र माननीय प्रधानमंत्री के नाम जिला कलक्टर महोदय को सौंपा गया। मंच के जिलाध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान मोदी सरकार द्वारा ही 2017 में रोहिणी आयोग का गठन किया गया था । जिसका प्रमुख उद्देश्य ओबीसी की जातियों की वास्तविक स्थिति का अध्ययन कर वर्गीकरण की रिपोर्ट देना था। जुलाई 2023 में आयोग द्वारा रिपोर्ट सौंपने के बाद भी इस पर आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण अति पिछड़ा वर्ग अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है । जिसे अति पिछड़ा वर्ग में भयंकर असंतोष एवं रोष व्याप्त है। मंच के सदस्य युवा संदीप घोड़ेला ने बताया कि मंडल आयोग की रिपोर्ट में राजस्थान में 52 जातियां और पूरे भारत में 3743 जातियों को सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और राजनीतिक रूप से पिछड़ी माना गया और उनके लिए 27 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की गई।

लेकिन बाद में वोटो की राजनीति और दबाव के माध्यम से अनेक साधन संपन्न,सक्षम और सबल जातियों को ओबीसी की सूची में शामिल किया गया।  जिसके कारण इस आरक्षण रूपी समुद्र में इन छोटी-छोटी मछलियों रूपी अति पिछड़ा वर्ग को निगलने के लिए बड़ी मछलियो या मगरमच्छ रूपी साधन संपन्न जातियों को डालने से छोटे मछलियों के साथ न केवल इनका हक मारा गया बल्कि इनका अत्यधिक शोषण भी किया गया है। वर्तमान में ओबीसी आरक्षण का वास्तविक रूप से पिछड़ों को नाममात्र लाभ प्राप्त हो रहा है । जिसके कारण पिछड़े वर्ग में केंद्र सरकार के प्रति असंतोष और अविश्वास का माहौल पैदा हो चुका है। इस तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए 11 मार्च, 2024 को  डेरा राधा स्वामी हनुमानगढ़ टाउन से भारत माता चौक, भगत सिंह चौक, लाल चौक होते हुए जिला कलेक्ट्रेट तक न्याय आक्रोश वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा और प्रधानमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सोपा जाएगा। इसके बाद भी यदि सरकार संज्ञान नहीं लेती है तो 13 मार्च को जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करके एक बड़ा जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा और आने वाले लोकसभा चुनाव में अपना विरोध दर्ज करवाएगा। आज प्रतिनिधि मण्डल में  मंच के कोषाध्यक्ष कृष्ण गहलोत, जिला सचिव पवन गेदर, विजय कुमार भाट , विक्रम सिंह रामगढ़िया, सतगुरु सिंह बग्गा, पवन देवर्थ,गुरतेज सिंह माहर, छींपा समाज अध्यक्ष हनुमान छींपा आदि उपस्थित रहें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।